क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में डांस करती दिखीं दया बेन, लोग बोले- टप्पू के पापा बबीता जी को भूल जाएंगे

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की पॉपुलर दिशा वकानी को इस अंदाज में देखकर फैन्स हैरान हैं. साथ ही साथ उनके लंबे सफर की तारीफ भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दया बेन का पुराना वीडियो हो रहा वायरल
नई दिल्ली:

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी हाल ही में एक मराठी गाने पर मेटेलिक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट पहनकर डांस करती नजर आईं. ये वीडियो दिशा वकानी के इंडस्ट्री में शुरुआती दिनों का है. यह पुराना वीडियो हाल ही में इंटरनेट पर फिर से सामने आया है. कई दर्शकों ने पुराना वीडियो देखा और तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के रूप में दिशा वकानी के पॉपुलर किरदार को याद किया. 

फैन्स दिशा को अलग रूप में देखकर आश्चर्य हुआ और उन्होंने कहा कि वह बहुत टैलेंटेड हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, "इसके बाद तो टप्पू के पापा बबीता को भूल जाएंगे." दूसरे ने लिखा, "टप्पू, जेठा और बापूजी हैरान रह गए, दया ने धमाल मचा दिया!" कुछ दर्शकों ने दिशा के सफर की भी तारीफ की और बताया कि कैसे उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के लिए कई तरह के किरदार निभाए.

एक यूजर ने कमेंट की, "इस डांस को देखने के बाद बापूजी सरपंच की बेटी को भूल गए." दूसरे ने कहा, "चाचा जी की हार्ट अटैक से मौत हो गई." तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन का किरदार निभाने वाली मशहूर एक्ट्रेस दिशा वकानी के जाने के बाद से ही शो में चमक नहीं रही है. कई रिपोर्टों में उनकी वापसी की खबरें आने के बावजूद बात आगे नहीं बढ़ी और वो खालीपन आज तक नहीं भरा है.

फैन्स दिशा वकानी के किरदार में वापसी के लिए तरस रहे हैं और उनके पॉपुलर किरदार की यादें अभी भी ताजा हैं. इन अटकलों के बीच, शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने हाल ही में दया भाभी की वापसी पर अपने विचार शेयर किए. मोदी ने हाल ही में खुलासा किया कि उनकी पत्नी नीला दया भाभी की बहुत बड़ी फैन्स हैं और अक्सर उनसे उनकी वापसी के बारे में पूछती हैं. 

असित मोदी ने किरदार के लिए अपना प्यार जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें दया भाभी की याद आती है. अगर वही दया भाभी वापस आती हैं तो वे रोमांचित होंगे और अगर कोई नई दया भाभी आती है, तो वे ध्यान रखेंगे कि किरदार बरकरार रहे. उन्होंने फैन्स को आश्वासन दिया कि दया भाभी जल्द ही वापस आएंगी, उन्होंने फैन्स से बस थोड़ा और धैर्य रखने को कहा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dharali Cloudburst: NDTV EXCLUSIVE Report, 30 KM का मुश्किल रास्ता पार कर ग्राउंड जीरो पहुंचा NDTV