टोनी कक्कड़ ने Titliaan की सिंगर के साथ 'लैला' सॉन्ग पर यूं लगाए ठुमके, Video हुआ वायरल

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का 'लैला (Laila)' और अफसाना खान (Afsana Khan) का 'तितलियां (Titliaan)' सॉन्ग, दोनों ही गाने इन दिनों छाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) और अफसाना खान (Afsana Khan) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का 'लैला (Laila)' और अफसाना खान (Afsana Khan) का 'तितलियां (Titliaan)' सॉन्ग, दोनों ही गाने इन दिनों छाए हुए हैं. टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वह अफसाना खान (Afsana Khan) के साथ सड़क किनारे ही झूमकर नाच रहे हैं. दोनों 'लैला' सॉन्ग पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं. दोनों की इस जुगलबंदी को पसंद किया जा रहा है और यह वीडियो वायरल भी हो रहा है. टोनी कक्कड़ जल्द ही अपने फैन्स को कई सरप्राइज देने वाले हैं.

टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) ने अफसाना खान (Afsana Khan) के साथ इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'सो क्यूट अफसाना खान...' इस वीडियो को देखकर फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि जल्द ही 'तितलियां (Titliaan)' सॉन्ग की सिंगर और टोनी कक्कड़ कुछ बड़ा धमाका करने जा रहे हैं. यही नहीं, टोनी कक्कड़ कुछ नया धमाल करने की तैयारी में हैं.

वैसे भी टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) का सॉन्ग 'लैला' खूब देखा जा रहा है. 'लैला' सॉन्ग को यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वैसे भी टोनी कक्कड़ और उनकी बहन नेहा कक्कड़ का नया सॉन्ग 'गले लगाना है' 18 जनवरी को रिलीज होने जा रहा है. इस सॉन्ग में निया शर्मा नजर आएंगी. इस तरह टोनी कक्कड़ बैक टू बैक हिट देने के लिए तैयार हैं. 

Featured Video Of The Day
Zaheer Khan ने Viral Bowling Girl Sushila Meena के Video पर रियेक्ट करते हुए जमकर तारीफ की
Topics mentioned in this article