Titanic: 47 साल की हो गई हैं टाइटैनिक की खूबसूरत रोज, एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें देख जैक भी कहेंगे- क्या ये वही हैं

Titanic: टाइटैनिक ऐसी फिल्म है जिसने दुनिया भर में धूम मचा दी थी. इस प्रेम कहानी को इतना पसंद किया गया कि इसने कई रिकॉर्ड बना डाले. घुंघराले भूरे बाल और खूबसूरत आंखों वाली टाइटैनिक की रोज यानी केट विंसलेट की 26 साल बाद तस्वीरें देख फैंस हो जाएंगे हैरान.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Titanic: इतनी बदल गई हैं टाइटैनिक की रोज यानी केट
नई दिल्ली:

हॉलीवुड की आइकोनिक फिल्म 'टाइटैनिक' में रोज का किरदार निभा कर दुनिया भर के दर्शकों के दिलों दिमाग पर छा जाने वाली एक्ट्रेस केट विंसलेट की खूबसूरती की दुनिया कायल है. केट को हॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में गिना जाता है और इंडिया में उनकी तुलना मधुबाला से होती है. बेहद खूबसूरत चेहरा और बोलती आंखें, घुंघराले भूरे बाल और मासूमियत से लबरेज केट को जब फिल्म टाइटैनिक में लोगों ने देखा तो दीवाने हो गए. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 26 साल बाद केट का लुक अब काफी बदल गया है. आइए उनकी कुछ ताजा तस्वीरों पर नजर डालते हैं.

केट विंसलेट का पूरा नाम है, केट एलिजाबेथ विंसलेट. उनका नाता फिल्मी फैमिली से रहा है और बचपन से ही वह एक्टिंग करना चाहती थी.

Advertisement

इसके बाद साल 1994 में उन्होंने हॉलीवुड की फिल्मों में डेब्यू किया, 'हेवेन्ली क्रिएचर्स' केट की पहली फिल्म थी. लेकिन उनकी किस्मत बदली साल 1997 में आई फिल्म टाइटैनिक से और वह हॉलीवुड ही नहीं दुनिया भर में जानी जाने लगीं.

Advertisement
Advertisement

केट सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है, इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

Featured Video Of The Day
Top Headlines | S Jaishankar China Visit | PM Modi | IIM Kolkata Rape | Delhi Building Collapse