'कैंसर की वजह से नहीं मरी मेरी बेटी', तिषा कुमार की मौत पर बोलीं मां तान्या सिंह, किया शॉकिंग खुलासा

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के चाचा, एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार ने मौजूदा साल में अपनी बेटी तिषा कुमार को खो दिया था. तिषा कुमार लंबे समय से बीमार थी और आखिर में उनकी मौत कैंसर से हो गई, लेकिन इस मामले में बेहद शॉकिंग खुलासा सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
तिषा कुमार की मौत पर मां ने किया चौंकाने वाला खुलासा
नई दिल्ली:

टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार के चाचा, एक्टर और प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार ने मौजूदा साल में अपनी बेटी तिषा कुमार (Tishaa Kumar) को खो दिया था. कहा गया था कि तिषा कुमार लंबे समय से बीमार थी और आखिर में उनकी मौत कैंसर से हो गई, लेकिन इस मामले में बेहद शॉकिंग खुलासा सामने आया है. तिषा कुमार की मां और कृष्ण कुमार की पत्नी तान्या सिंह ने बताया है कि उनकी बेटी की मौत कैंसर से नहीं हुई है. तान्या सिंह (Tanya Singh) ने एक इमोशनल नोट शेयर कर अपनी बेटी की मौत के कुछ और ही कारण बताए हैं. आइए जानते हैं आखिर कैसे हुई तिषा कुमार की मौत. बता दें, कृष्ण कुमार की बेटी तिषा कुमार की मौत 19 जुलाई 2024 को महज 21 साल की उम्र में हुई थी.

तिषा कुमार की मां का शॉकिंग खुलासा

तिषा की मां तान्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तिषा की जिंदगी के खूबसूरत पल नजर आ रहे हैं. तान्या ने इस वीडियो में बताया है कि उनकी बेटी को पेट्स से बहुत लगाव था. इस वीडियो के साथ तान्या ने एक लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी बेटी की मौत से जुड़े राज का खुलासा किया है. तान्या सिंह ने अपने पोस्ट में बताया है, "आज भी लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरी बेटी को क्या हुआ और कैसे हुआ, लेकिन जब एक अच्छा इंसान किसी दूसरे इंसान के बुरे कुकर्मों के कारण जाता है, तो चीजें बहुत बदलने लगती हैं, लेकिन बुरे का अंत बुरा ही होता है, कोई भी बुरा इंसान बिना भुगते इस दुनिया से नहीं जाता है, मैं पहले ही कह चुकी हूं कि बुरे लोगों की बुरे कर्मों की वजह से कुछ भी नहीं बचता है".
 

क्या है तिषा की मौत की वजह?

तिषा कुमार की मां ने आगे लिखा है, "मेरी बेटी ऐसी थी, जो किसी के आगे नहीं झुकती थी, भले ही कुछ भी हो जाए, लेकिन वह बहादुर बनकर खड़ी रहती थी, तिषा अपने हमउम्र साथियों को भी अपनी तरह निडर और बहादुर बनाना चाहती थी, तिषा हमेशा कहती थी कि किसी मेडिकल डायग्नोसिस से डरना नहीं है, वह मेडिकल डायग्नोसिस के एक्सपीरियंस शेयर करना चाहती थी,  तिषा को कभी कैंसर था ही नहीं, जब वह 15 साल की थी तो उसे वैक्सीन लगी थी, जिसके बाद ऑटोइम्यून स्थिति पैदा हो गई, फिर उसका इलाज भी गलत हो गया, लेकिन किसी को भी इस बारे में नहीं पता चला, काश किसी के साथ भी ऐसा ना हो, अगर किसी के भी बच्चो को लिम्फ नोड या फिर सूजन हो तो बायोप्सी और बोन मैरो टेस्ट कराने से पहले एक्सपर्ट की सलाह ले लें".

Advertisement

तान्या सिंह ने बताया कि लिम्फ नोड शरीर का सुरक्षा का कवच होते हैं, लेकिन इमोशनल ब्रेकडाउन की वजह से यह सूजने लगते हैं, इसकी और भी वजह हो सकती है, लेकिन हम तो मेडिकल ट्रैप में फंस गए थे, मैं दुआ करती हूं कि जो हमारे से साथ हुआ है किसी के भी साथ ऐसा ना हो.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: क्या Wazirpur में हो सकेगी AAP की वापसी? | NDTV India