हीरो की तरह एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग यूं पहुंची बंदरों की टोली, टिस्का चोपड़ा ने शेयर किया Video

टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) ने बंदरों की टोली (Monkey Video) का एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) ने शेयर किया वीडियो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उन्हें जब भी कोई वीडियो पसंद आता है वो उसे फैन्स के बीच जरूर शेयर करती हैं. टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) ने अब एक बंदरों की टोली (Monkey Video) का वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra Shared Video) द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदरों की टोली एक केबल के सहारे एक बिल्डिंग से दूसरे बिल्डिंग पर पहुंच रहे हैं.

टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) ने बंदरों की टोली (Monkey Video) का वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा: 'जस्ट मंकी बिजनेस.' टिस्का द्वारा शेयर किया गया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग बंदरों के इस करतब पर जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं.

Advertisement

टिस्का चोपड़ा (Tisca Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई थीं. वो अक्षय कुमार की 'गुड न्यूज' और 'मिशन मंगल' में भी नजर आई थीं. इसके अलावा हॉटस्टार पर उनकी वेब सीरीज 'हॉस्टेज' रिलीज हुई थी, जिसमें उन्होंने डॉक्टर का किरदार निभाया था. टिस्का चोपड़ा ने इसके अलावा 'तारे जमीन पर', 'दिल तो बच्चा है जी', 'हाई वे' और 'गुड न्यूज' जैसी फिल्मों में काम किया है. टिस्का ने तारें जमीन पर फिल्म से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद दिल तो बच्चा है जी, लव ब्रेकअप्स जिंदगी, OMG,रहस्य और घायल वंस अगेन में उनके अभ‍िनय ने लोगों को प्रभावित किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका