रवीना टंडन और अक्षय कुमार के 'टिप टिप बरसा पानी' पर बोल और ढोल की जोरदार जुगलबंदी, वीडियो देख ओरीजिनल को जाएंगे भूल

टिप टिप बरसा पानी गाने पर रवीना टंडन और अक्षय कुमार की जुगबंदी तो आपने जरूर देखी होगी, लेकिन ढोल और बोल की ऐसी जुगलबंदी पहले नहीं देखी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
टिप टिप बरसा पानी का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

शादी के दौरान ढोल ताशे खूब जमकर बजाए जाते हैं. खास तौर पर ढोल वाले बॉलीवुड गानों के कई ऐसे बीट क्रिएट करते हैं जिसे सुनकर कुछ पल के लिए यही धुन ओरिजिनल से बेहतर लगने लगती है. कुछ इसी तरह का 1990 के दौर का एक मशहूर गाना इन दिनों ढोल की जुगलबंदी के साथ एंटरटेनमेंट का तड़का लगा रहा है. यह गाना और कोई नहीं बल्कि वन ऑफ द मोस्ट पॉपुलर रवीना और अक्षय का सॉन्ग टिप टिप बरसा पानी (Tip Tip Barsa Paani Dhol) है जिसका ढोल वर्जन इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.  यकीन मानिए इसे सुनकर आप भी मदहोश हो जाएंगे और यही कहेंगे कि ये तो ओरिजिनल से भी बेटर है.

ट्विटर (Twitter) यानी एक्स पर हैंडल पर एक पार्टी के दौरान का वीडियो शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कई लोग बैठे हुए है और बीच में एक ढोल वाला खड़ा हुआ है. ये ढोल वाला मोहरा फिल्म का गाना टिप टिप बरसा पानी गा रहा है और ढोल की बीट पर इसे एक अलग ही वाइब दे रहा है. ढोल और गाने के बोल की जुगलबंदी कमाल की है. जैसे ही इस बंदे ने ढोल बजाना शुरू किया नोटों की बारिश होना शुरू हो गई और लोगों ने इस बीट को खूब इंजॉय किया. 1 मिनट 20 सेकंड के इस वीडियो में इस बंदे ने ओरिजिनल गाने को भी मात दे दी और एकदम धांसू अंदाज में ढोल बजाया.

सोशल मीडिया पर टिप टिप बरसा पानी का ढोल वर्जन वीडियो (Tip Tip Barsa Paani Dhol Version Video Goes Viral) तेजी से वायरल हो रहा है और 83 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को अब तक देख चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या इस गाने का पूरा वर्जन हमें मिल पाएगा? तो एक यूजर ने लिखा कि यह महफिल कहां सजती है भाई. इसी तरह से एक यूजर ने लिखा कि ये पाकिस्तान का वीडियो है, लेकिन उनके पास इतना पैसा कहां से आया? इसी तरह से कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा अमेजिंग, तो किसी ने लिखा कि मजा आ गया. बता दें कि इससे पहले एक और वीडियो टिप टिप बरसा पानी पर वायरल हुआ था, जिसे देखकर रवीना टंडन ने भी इसे अपने ट्विटर पर रीपोस्ट किया था और इस वीडियो की खूब तारीफ भी की थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Dubai में टीचर बनना चाहते हैं तो जान लें पूरा प्रोसेस, लाखों में मिलती है सैलरी | Teacher | Jobs