आवारा डॉग्स को नुकसान पहुंचाने की धमकी देने वाले टीनू आनंद की हुई आलोचना, बचाव में एक्टर बोले- मैं 80 साल का हूं और अगर कोई...'

एक्टर टीनू आनंद अपने बयान के लिए भारी आलोचना झेलने के बाद खुद का बचाव करने के लिए आगे आए हैं, जिसमें उन्होंने मुंबई में आवारा डॉग को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
टीनू आनंद ने आवारा डॉग पर किए कमेंट पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

एक्टर और डायरेक्टर टीनू आनंद हाल ही में कॉन्ट्रोवर्सी में आ गए हैं. उन्होंने कथित तौर पर मुंबई में अपनी सोसायटी में आवारा कुत्तों को नुकसान पहुंचाने की धमकी सोशल मीडिया के जरिए दी थी, जिसके बाद उन्हें काफी गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल, टीनू आनंद ने हॉकी स्टिक से आवारा डॉग्स को मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद उनके खिलाफ पुलिस में एक शिकायत भी दर्ज करवाई गई थी. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी उन्हें एनिमल लवर्स द्वारा खरी खोटी सुननी पड़ी थी. इसी बीच एक्टर ने अपने बचाव में द फ्री प्रैस जर्नल को सफाई दी है. 

उन्होंने कहा, "यह बिल्कुल वही है, जो मैं कहना चाहता था क्योंकि मेरी बेटी की कलाई टूट गई है और पिछले एक महीने से उसका इलाज चल रहा है और अब तक दो बार उसका ऑपरेशन करवाने में मुझे 90,000 का खर्चा आया है. हमारे समाज में उसके पालतू डॉग पर 3 आवारा कुत्तों ने हमला किया और अपने डॉग को बचाने की कोशिश में वह गिर गई और उसकी कलाई टूट गई. मैं इन डॉग प्रेमियों से बात करना चाहता हूं. अगर उन्हें इन डॉग पर इतना शक है कि वे उन्हें खाना खिलाते हैं, उनकी देखभाल करते हैं, तो फिर उन्हें पट्टा क्यों नहीं लगाते? समाज के पास के सुविधा स्टोर से पूछें- उनके डिलीवरी मैन पर दो बार हमला हुआ है और अब उन्होंने डिलीवरी करना बंद कर दिया है क्योंकि वे नहीं चाहते कि डॉग उन पर हमला करें."

आगे एक्टर ने कहा,, "मैं 80 साल का हूं और अगर कोई डॉग मुझ पर हमला करता है, तो मुझे अपना बचाव करने का पूरा अधिकार है. मेरा यही मतलब था. यही बात इन लोगों को वैसे भी समझनी चाहिए थी. हर किसी की उंगलियां मोबाइल की ओर बढ़ रही हैं, मैसेज टाइप कर रही हैं, जो मेरे लिए ठीक है क्योंकि मैं इसे पूरी तरह से अनदेखा कर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है कि मैंने क्या लिखा है. यह पहला मामला नहीं है जहां कुत्तों ने हमला किया है. ऐसे कई मामले हैं जब ऐसी घटनाएं हुई हैं. यह कुत्तों पर हमला करने के लिए नहीं है, यह सिर्फ अपना बचाव करने के लिए है और मुझे इसका पूरा अधिकार है".

Advertisement

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि टीनू आनंद का एक व्हॉट्सएप मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें लिखा था, "एक भयावह शूटिंग के बाद वापस आने पर हमें भयानक डॉग भौंकते हुए मिले और हमें नहीं पता था कि अगला डॉग किसे काटेगा... चुनौती स्वीकार कर ली है. उनका सामना करने के लिए हॉकी स्टिक है... मैं सभी डॉग लवर्स प्रेमियों को चेतावनी दे रहा हूं... उन्हें घर ले जाओ या फिर मेरे क्रोध का सामना करो... मेरी सोसायटी को पहले से सूचना दे दी गई है". इस मैसेज के वायरल होने के बाद एक्टर के खिलाफ पशु अधिकार कार्यकर्ताओं, स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया यूजर्स ने आलोचना की. यहां तक कि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Vijay Shah, Ram Gopal Yadav की Colonel Sophia Qureshi और Vyomika Singh पर अभद्र टिप्पणी क्यों?