टीना अंबानी ने शादी के बाद बेटे और बहू के लिए लिखा इमोशनल नोट, बोलीं- हमारी बेटी का स्वागत है

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की हाल ही में मुंबई में कृशा शाह से शादी हुई है. टीना अंबानी ने दुल्हन का अंबानी परिवार में बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
टीना अंबानी ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

अनिल अंबानी और टीना अंबानी के बड़े बेटे अनमोल अंबानी की हाल ही में मुंबई में कृशा शाह से शादी हुई है. सोशल मीडिया में इन दोनों की शादी की तस्वीरें आखिरकार देखने के लिए मिलने लगी हैं. टीना अंबानी ने शादी के रस्म की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं. तस्वीरों में नजर आ रहे मुस्कुराते हुए चेहरे और इनके कैप्शंस बता रहे हैं कि इस शादी से यह परिवार कितना खुश है. टीना अंबानी ने दुल्हन का अंबानी परिवार में बड़े गर्मजोशी से स्वागत किया है. उनके पहले पोस्ट में अंबानी परिवार और कृशा शाह एक ही फ्रेम में नजर आ रहे हैं. इसके कैप्शन में लिखा है- हमारी बेटी का स्वागत है. कृष्णा के हमारे घर में आने से हम बहुत खुश हैं और अपने आप को ब्लेस्ड महसूस कर रहे हैं. अनमोल के लिए एक नया चैप्टर शुरू हो रहा है. घर में एक नई ऊर्जा आ गई है. हम सभी के लिए यह एक नई शुरुआत है. आभार!

टीना अंबानी ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर की है, जिसमें अनमोल अंबानी के पैरेंट्स उनके अगल-बगल खड़े हैं. टीना ने इसके कैप्शन में लिखा है- भगवान का आशीर्वाद लेते हुए. एक और तस्वीर मांडव मुहूर्त सेरेमनी की है. इसके कैप्शन में टीना अंबानी ने लिखा है- एक पवित्र शुरुआत. मांडव मुहूर्त. मेहंदी के साथ प्री-वेडिंग सेरेमनी की भी कई तस्वीरें टीना अंबानी ने पोस्ट की हैं. एक फ्रेम में टीना अंबानी और अनमोल अंबानी कृशा शाह के साथ नजर आ रहे हैं. कैप्शन में लिखा है- सुंदरता का रंग. मेहंदी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

परिवार में कृशा शाह के आगमन का अंबानी परिवार ने जश्न मनाया है. कृशा शाह की सास ने एक फैमिली पोस्टकार्ड शेयर किया है और लिखा है- हमारा खुशहाल नया परिवार. मेहंदी. हल्दी फंक्शन की भी एक प्यारी-सी तस्वीर टीना अंबानी ने पोस्ट की है और इसके कैप्शन में लिखा है- हल्दी. अंत में टीना अंबानी ने अनिल अंबानी की एक मोनोक्रोमेटिक फोटो पोस्ट की है, जिसमें अनिल अंबानी अपने पिता धीरूभाई अंबानी की तस्वीर के सामने खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि पापा का आशीर्वाद हमेशा मार्ग को प्रकाशमान करता है. हम भी अनमोल अंबानी और कृशा शाह को खुशहाल शादीशुदा जिंदगी की शुभकामनाएं देते हैं.

ये भी देखें: शाहिद कपूर की बर्थडे पार्टी में पहुंचे सेलेब्‍स, अनन्‍या-कियारा भी आईं नजर

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?