Tillu Square Box Office Collection Day 9: नौ दिन में ही साउथ की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस को किया तहस नहस, कई बड़े रिकार्ड तोड़ कमा लिए इतने करोड़

Tillu Square Box Office Collection Day 9: साउथ की फिल्म टिल्लू स्क्वायर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही है. कमाई के मामले में टिल्लू स्क्वायर ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tillu Square Box Office Collection Day 9: टिल्लू स्क्वायर ने नौवें दिन किया तगड़ा कलेक्शन
नई दिल्ली:

Tillu Square Box Office Collection Day 9: साउथ की फिल्म टिल्लू स्क्वायर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ मार रही है. कमाई के मामले में टिल्लू स्क्वायर ने साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड की कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. टिल्लू स्क्वायर 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और महज नौ दिनों में इसने कई रिकॉर्ड को तहस नहस कर दिया है. इस फिल्म का कोई बड़े लेवल पर प्रमोशन नहीं किया गया था, इसके बावजूद यह जिस तरह से कमाई कर रही है, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है. फिल्म ने सात दिनों में ही अपने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई कर ली थी. वहीं अब नौवें दिन फिल्म ने दुनियाभर में 101 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

हालिया रिलीज फिल्म टिल्लू स्क्वायर साल 2022 में आई हिट कॉमेडी फिल्म डीजे टिल्लू का सीक्वल है. फिल्म में अनुपमा परमेश्वरम और सिद्धू जोन्नलागड़ा मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के डायरेक्टर मलिक राम हैं. आपको बता दें कि टिल्लू स्क्वायर ने पहले दिन फिल्म ने 11.2 करोड़, दूसरे दिन 10.25 करोड़, तीसरे दिन 11.1 करोड़, चौथे दिन  6.25 करोड़, पांचवें दिन 4.4 करोड़, छठे दिन 3.15 करोड़, सातवें दिन 2.65 करोड़, आठवें दिन 2.15 करोड़ और नौवें दिन 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म अब तक कुल 56.34 करोड़ की कमाई कर चुकी है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीजे टिल्लू साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इसके सीक्वल पर चर्चा तेज हो गई थी. इस फिल्म के बाद सिद्दू फेमस हो गए हैं, जबकि नेहा शेट्टी का भी काम भी लोगों ने पसंद किया था. टिल्लू स्क्वायर में नेहा शेट्टी कैमियों रोल में नजर आ रही हैं.

Featured Video Of The Day
GST New Rates: Trump के Tariff पर Modi 'बम'! | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail | Trade War