ना कोई शोर, ना कोई प्रमोशन, दुनियाभर में साउथ की फिल्म का डंका, 7 दिनों में कर ली बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई

Tillu Square Box Office Collection Day 7: साउथ की फिल्म टिल्लू स्क्वैयर ने पहले दिन ही बजट की कमाई बॉक्स ऑफिस पर हासिल कर ली थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tillu Square Box Office Collection Day 7: टिल्लू स्क्वैयर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 7
नई दिल्ली:

Tillu Square Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड की फिल्में भले ही कितना भी प्रमोशन या शोर करती हुई बॉक्स ऑफिस पर नजर आ रही हैं. लेकिन कमाई के मामले में अभी भी साउथ की मूवी उन पर भारी पड़ती दिख रही है. ऐसा हम नहीं बल्कि 29 मार्च को रिलीज हुई फिल्म के सात दिनों के कलेक्शन को देखकर कहा जा सकता है, जिसका ना धुआंधार प्रमोशन देखने को मिला और ना ही कोई सोशल मीडिया पर गूंज. फिर भी फिल्म ने बजट से 10 गुना ज्यादा कमाई हासिल कर ली है. जी हां हम बात कर रहे हैं फिल्म टिल्लू स्क्वैयर की. साल 2022 में आई हिट कॉमोडी फिल्म डीजे टिल्लू का सीक्वल टिल्लू स्कैवर 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. मूवी में अनुपमा परमेश्वरम और सिद्धू जोन्नलागड़ा अहम रोल में नजर आ रहे हैं. जबकि मलिक राम ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, पहले दिन फिल्म ने 11.2 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया. इसके बाद दूसरे दिन 10.25 करोड़, तीसरे दिन 11.1 करोड़, चौथे दिन 6.25 करोड़,पांचवे दिन  4.4 करोड़, छठे दिन 3.15 करोड़ और सातवें दिन 2.65 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. इसके बाद भारत में कलेक्शन 49 करोड़ पहुंच गया. वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 90 करोड़ का पास पहुंच चुका है. जबकि दूसरे वीकेंड पर 100 करोड़ पार करने की उम्मीद है.   

बता दें, डीजे टिल्लू साल 2022 में रिलीज हुई थी, जो हिट हुई थी. इसके बाद सीक्वल की चर्चा शुरु हुई थी. वहीं इस फिल्म की वजह से ही सिद्दू को फेम मिला है. जबकि नेहा शेट्टी को काफी पसंद किया गया था. वहीं टिल्लू स्क्वैयर में भी नेहा शेट्टी का कैमियो देखने को मिला है.  

The Great Indian Kapil Show: महंगी दुकान, पुराने पकवान

Featured Video Of The Day
Delhi Rain: August में आई आफत, क्या September में बाढ़ मचाएगी तबाही? | Weather | Dekh Raha Hai India