Hindi Medium की एक्ट्रेस ने Armpit Hair के साथ शेयर की फोटो, बोलीं- मुझे यह पसंद है

Tillotama Shome सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर यहां अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुई देखी जाती हैं. इसी बीच तिल्लोतमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसके बाद वे चर्चा में आ गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
चर्चा में आई तिल्लोतमा शोम की यह फोटो
नई दिल्ली:

तिल्लोतमा शोम बॉलीवुड की एक जानी-मानी अदाकारा हैं. तिल्लोतमा ने कई फिल्मों में अपने बेहतरीन परफॉरमेंस से ऑडियंस का दिल जीता है. Tillotama Shome सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं और अक्सर यहां अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुई देखी जाती हैं. इसी बीच तिल्लोतमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जिसके बाद वे चर्चा में आ गई हैं. तिल्लोतमा ने जो लेटेस्ट तस्वीर शेयर की हैं, उसमें उनके अर्मपिट हेयर को साफ देखा जा सकता है. इस तस्वीर में तिल्लोतमा अपने आर्मपिट हेयर को बिना किसी झिझक फलॉन्ट कर रही हैं.

अपनी इस तस्वीर को Tillotama Shome ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि कई वे कई बार सॉरी बोलती हैं, लेकिन बॉडी हेयर को दिखाने में उन्हें कोई झिझक महसूस नहीं होती और वे इसके लिए सॉरी नहीं बोल रहीं. तिल्लोतमा कहती हैं, “मैं इसे पसंद करती हूं. यह कोई स्टेटमेंट नहीं है. मैं वैक्स करती हूं और कभी-कभी नहीं भी”. तिल्लोतमा शोम के इस पोस्ट पर लोग जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. पोस्ट को कुछ ही देर में हजारों की संख्या में लाइक्स आ गए हैं.

एक यूजर ने Tillotama Shome की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, “आई एम सॉरी लेकिन यह बहुत खराब लग रहा है”. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, “मुझे बालों से फर्क नहीं पड़ता. मैं आपसे हमेशा प्यार करता हूं”. इस तरह से लोग दिल इमोजी बनाकर भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर प्यार बरसा रहे हैं. बता दें, तिल्लोतमा शोम हिंदी मीडियम, ए डेथ इन द गूंज, चिंटू का बर्थडे, किस्सा जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं.

ये भी देखें: बॉलीवुड एक्‍टर सिद्धार्थ मल्‍होत्रा कैजुअल लुक में आए नजर, जिम के बाहरस्‍पॉट हुए सूरज पंचोली

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका