मुंबई में TIGP 2025 का ग्रैंड फिनाले ग्लैमर और रोशनी से जगमगा उठा. द इंटरनेशनल ग्लैमर प्रोजेक्ट (TIGP) को मिस टीन इंडिया, मिस इंडिया और मिसेज इंडिया 2025 (सीजन 4) के नाम से भी जाना जाता है. यह कार्यक्रम 31 जुलाई 2025 को ITC फॉर्च्यून एक्सोटिका में हुआ. TIGP भारत का एक ऐसा मंच है जो असली प्रतिभा को पहचान देता है. इस बार 5,000 से ज्यादा उम्मीदवारों में से सिर्फ 40 फाइनलिस्ट चुने गए. खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में उम्र, कद या वजन जैसी शारीरिक बातें मायने नहीं रखतीं. यहां वही जीतता है, जिसके अंदर आत्मविश्वास, व्यक्तित्व और ‘ब्यूटी विद ब्रेन' हो.
फिनाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस इंडिया संगीता बिजलानी ने मुख्य जूरी बनकर विजेताओं को ताज पहनाया.
• मिस टीन इंडिया 2025: निधिता भिड़े
• मिस इंडिया 2025: अदिति परब
• मिसेज इंडिया 2025 (45 साल से कम): मंदाकिनी भाटिया
• मिसेज इंडिया 2025 (45 साल से अधिक): जलपा मर्चेंट
इन विजेताओं को अब अमेरिका में इंटरनेशनल लेवल पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. टीआईजीपी के संस्थापकों डॉ. स्वरूप पुराणिक और डॉ. अक्षता प्रभु ने कहा कि यह सिर्फ एक ब्यूटी पेजेंट नहीं, बल्कि करियर बनाने का असली मौका है. यहां से विजेताओं को ब्रांड एंडोर्समेंट, म्यूजिक वीडियो, वेब सीरीज और इंटरनेशनल फैशन वीक जैसे बड़े मौके मिलते हैं. सीजन 1, 2 और 3 के पूर्व विजेता भी अपने इंटरनेशनल ताज के साथ इस इवेंट का हिस्सा बने. रोशनी, संगीत और तालियों के बीच TIGP 2025 ने फिर साबित किया कि यह मंच सपनों को हकीकत में बदलता है.