Viral Photos: गुस्से में हैं टाइगर श्रॉफ ? क्यों कहा मुझे बस तलवार देदो ?

टाइगर श्रॉफ ने सोशल मीडिया पर कुछ नई शर्टलेस फोटोज शेयर कीं. इनके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा उसे देखकर फैन्स अलग-अलग सवाल पूछ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टाइगर श्रॉफ
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ फिलहाल सोशल मीडिया पर खासे एक्टिव नजर आ रहे हैं. वो आए दिन ऐसी तस्वीरें शेयर कर रहे हैं फैन्स भी हैरान कि आखिर टाइगर भाई करने क्या वाले हैं. फिलहाल उन्होंने कुछ शर्टलेस तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें टाइगर का लुक किसी राजा महाराजा टाइप लग रहा है क्योंकि एक तस्वीर में वो धोती पहने दिख रहे हैं. धोती के अलावा हाथों में और गले में कुछ एक्सेसरीज भी हैं जिनसे ये रॉयल फील आ रही है. बैग्राउंड से ऐसा लग रहा है कि टाइगर टेंट में हैं. साइड में स्टाइलिश लैंप भी टंगा हुआ दिख रहा है. कुल मिलाकर ऐसा लग रहा है कि टाइगर किसी सेट पर हैं लेकिन वो क्या कर रहे हैं इसके बारे में उन्होंने एक भी हिंट नहीं दी. एक तस्वीर में उनका मेकअप होता दिख रहा है. समझ नहीं आ रहा है कि टाइगर क्या बताना चाहते हैं और क्या छिपाना चाहते हैं.

इन तस्वीरों के साथ टाइगर श्रॉफ ने कैप्शन में लिखा, बस मुझे एक तलवार देदे. यूं तो कोई ऐसी बात गुस्से में कहेगा लेकिन टाइगर साहब ने बड़े ही मस्ती के मूड में ये कैप्शन लिखा और इसके साथ एक स्माइली और तलवार का आइकन शेयर किया. टाइगर की तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई. कुछ लोगों का ध्यान केवल और केवल फिटनेस पर रहा तो कुछ लोग ये पूछते दिखे कि आखिर तलवार क्यों मांग रहे हो?

एक यूजर ने लिखा, अमेजिंग बॉडी स्ट्रक्चर. एक ने लिखा, क्या फिटनेस है...आप बॉलीवुड के सबसे हार्डवर्कि एक्टर हो. एक ने तैयारी देखकर फिल्म का नाम पूछ लिया. उन्होंने लिखा, फिल्म का नाम क्या है सर ? प्लीज बता दीजिए. टाइगर की फोटो पर बांग्लादेश के फैन्स के बहुत कमेंट थे. हर कोई उन्हें वहां से प्यार भेज रहा था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nawab Singh की निकली हेकड़ी, 12 करोड़ का आलीशान होटल सीज