अपने शानदार डांस और स्टंट के लिए पहचाने जाने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ के लाखों फैंस हैं, जो उन्हें फॉलो करते हैं. बच्चे हो या बड़े हर कोई टाइगर के अंदाज का कायल है. टाइगर श्रॉफ को अक्सर जिम में टफ वर्कआउट कर पसीना बहाते हुए देखा जाता है. अपने वर्कआउट सेशन के इंस्पायरिंग वीडियोज शेयर कर एक्टर फिटनेस गोल देते हुए भी नजर आते हैं. ऐसा ही एक वीडियो टाइगर ने एक बार फिर शेयर किया है, जिसमें उनकी शानदार बॉडी देख फैंस दीवाने हो गए हैं.
टाइगर श्रॉफ ने हाल में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से ये वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे जिम में हाई इंटेस वर्कआउट करते दिख रहे हैं. वीडियो टाइगर के बैक साइड से लिया गया है, जिसमें उनके वेल टोंड मसल्स नजर आ रहे हैं. वीडियो में टाइगर कई सारी वेट लिफटिंग एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं. टाइगर डंबल्स इतना एफर्टलेसली उठा रहे हैं कि फैंस भी इस वीडियो को बार-बार देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे. कुछ ही घंटों में इस वीडियो पर ढाई लाख से अधिक लाइक्स आ गए हैं. वहीं फैंस एक बार फिर टाइगर के वर्कआउट रूटीन को बेहद मोटिवेटिंग बता कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. इतना ही नहीं, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े दुनियाभर के लोग भी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
ब्रिटिश एक्टर Mark Rhino Smith ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'गेट इट ब्रदर, उन्हें डम्बल बना दिया जो आसान काम जैसा लग रहा है'. वहीं एक फैन ने टाइगर के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, 'सुपर से भी ऊपर'. हाल ही में टाइगर ने किक बॉक्सिंग करते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जो खूब वायरल हुआ था. वहीं अब ये ताजा वीडियो भी बार-बार देखा जा रहा है.
ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर