टाइगर श्रॉफ ने फुटबॉल के मैदान में सभी खिलाड़ियों को छकाया, देखें हैरान करने वाला Video

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि वह स्पोर्ट्स में भी नंबर वन हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने मैदान में जबरदस्त अंदाज में खेला फुटबॉल
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) न केवल एक्टिंग में बल्कि फिटनेस और अपने स्टंट सीन के लिए भी खूब जाने जाते हैं. टाइगर श्रॉफ ने अपनी एक्टिंग से तो लोगों का दिल जीता ही है, साथ ही वह स्पोर्ट्स में भी अव्वल हैं. दरअसल, टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी यही कहेगा कि टाइगर स्पोर्ट्स में भी नंबर वन हैं. इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ फुटबॉल के मैच में सभी खिलाड़ियों को छकाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में टाइगर श्रॉफ का अंदाज वाकई देखने लायक है. 

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक 7 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है, साथ ही फैंस इसपर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में टाइगर कहीं खिलाड़ियों के सामने से ही बॉल ले जाते हुए तो कहीं सिर से बॉल को हिट करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में एक्टर की एनर्जी और उनका लगन वाकई देखने लायक है. वीडियो को लेकर फैंस भी उनकी खूब तारीफें कर रहे हैं. कहीं यूजर वीडियो की शानदार जैसे शब्दों के जरिए तारीफें कर रहे हैं तो कहीं वह हार्ट शेप इमोजी शेयर कर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement

Advertisement

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वीडियो ने इस कदर लोगों का ध्यान खींचा हो. इससे पहले एक्टर अपने जिम वीडियो को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं. कुछ दिनों पहले एक्टर का एक वीडियो चर्चा में था, जिसमें वह हवा में उड़कर फ्लाइंग किक करते हुए दिखाई दे रहे थे. टाइगर श्रॉफ के करियर की बात करें तो वह फिल्म गणपत में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में टाइगर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. आखिरी बार एक्टर फिल्म बागी 3 में नजर आए थे, जिसमें फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai: Aapla Dawakhana में क्यों नहीं हो रहे Free Test, NDTV की पड़ताल | BMC