Tiger Shroff की मॉम आयशा श्रॉफ ने पूल में लगाई छलांग, शेयर किया Video

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मॉम आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मॉम आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की मॉम आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) अपनी फिटनेस को लेकर तो काफी मशहूर हैं ही, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में आयशा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में आयशा स्विमिंग पूल में छलांग लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो को शेयर करते हुए आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff Instagram) ने कैप्शन में लिखा, "फार्म में बहुत अच्छा दिन रहा." हाल ही में आयशा श्रॉफ का वेटलिफ्टिंग करते हुए भी एक वीडियो वायरल हुआ था.

आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff Video) ने आगे लिखा, "मैं अपना स्विमसूट भूल गई, लेकिन किसे फर्क पड़ता है." बता दें, आयशा श्रॉफ ने इस वीडियो में स्विमसूट की जगह टी-शर्ट और पैंट पहनी हुई हैं. आयशा के इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

बता दें कि 60 वर्षीय आयशा श्रॉफ (Ayesha Shroff) एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं और वह फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. आयशा दत्त मशहूर मॉडल रह चुकी हैं और उन्होंने 1984 में मोनीष बहल की 'तेरी बाहों में' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: अब सुरों के जरिए वार-पलटवार, AAP और BJP ने जारी किया गाना | Hot Topic