इंस्टाग्राम पर आए दिन ऐसे लोगों के वीडियो वायरल होते हैं, जिसमें वह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को कॉपी करते हैं. इसमें अजय देवगन से लेकर सुनील शेट्टी, सलमान, शाहरुख के जैसे कलाकारों को यूजर्स कॉपी करते हैं और दिखते भी कुछ-कुछ उनकी तरह है. अब इन सबको टक्कर देने के लिए टाइगर श्रॉफ का एक डुप्लीकेट आ गया हैं, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि यह टाइगर श्रॉफ को हो क्या गया है, क्या उनकी बॉडी को किसी ने सुई से चुभाकर हवा निकाल दी है भाई. आइए आपको भी दिखाएं टाइगर श्रॉफ के लुक अलाइक का यह वीडियो.
टाइगर के डुप्लीकेट को देख हो गए ना हैरान!
इंस्टाग्राम पर sahil_khatri_tiger नाम से बने पेज पर साहिल नाम के शख्स का वीडियो शेयर किया गया हैं. जो ब्लू जींस और रेड कलर की ओवर साइज शर्ट पहने टाइगर श्रॉफ के गाने विसल बजा पर वॉक करते हुए नजर आ रहे हैं और टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. इस शख्स की हेयर स्टाइल भी कुछ-कुछ टाइगर श्रॉफ के जैसी हैं. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
कौन है साहिल खत्री
साहिल खत्री इंस्टाग्राम पर खुद को वीडियो क्रिएटर बताते हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर उनके 130000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. अपने फॉलोअर्स के लिए वह ढेर सारे वीडियो शेयर करते रहते हैं और टाइगर श्रॉफ की तरह एक्टिंग करते हैं. यूजर्स भी उनके वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हैं. एक यूजर ने लिखा टाइगर श्रॉफ नहीं इलेक्ट्रिक शॉक, तो एक ने लिखा कि जीतेगा तो अजय देवगन ही. एक ने लिखा तेरी आती नहीं, मेरी हंसी जाती नहीं. इसी तरह से ढेर सारे यूजर्स ने इस शख्स के वीडियो पर कमेंट किया और इसे टाइगर श्रॉफ की थर्ड कॉपी बताया.