टाइगर श्रॉफ ने जिम में दिखाया जबरदस्त स्टंट, सुपर हीरो की तरह उड़कर लोगों को यूं चटाई धूल...देखें Video

इगर श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने जिम में हैं और हवा में उड़कर आसपास मौजूद लोगों को किसी सुपर हीरो की तरह धूल चटाते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टाइगर श्रॉफ का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ का आए दिन स्टंट करते हुए कोई न कोई वीडियो वायरल जरूर होता है. टाइगर जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उससे कहीं ज्यादा वे अपने शानदार स्टंट्स के लिए मशहूर हैं. टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे अपने जिम में हैं और हवा में उड़कर आसपास मौजूद लोगों को किसी सुपर हीरो की तरह धूल चटाते नजर आ रहे हैं. टाइगर के इस वीडियो को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं.

टाइगर श्रॉफ ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “हमारी फिल्म गनपथ के एक्शन रिहर्सल का एक छोटा सा ट्रेलर. यह बस शुरुआत है. इन लोगों ने मुझे मेरी सीमा से परे धकेल दिया...कुछ अमेजिंग चीजें जल्द ही आ रही हैं. देखते रहें”. इस कैप्शन के साथ टाइगर ने फिल्म के निर्देशक विकास बहल और एक्टर-प्रोड्यूसर जैकी भगनानी को भी टैग किया है. महज कुछ ही देर में टाइगर के इस वीडियो को 3 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं और वीडियो पर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी को डेट कर रहे हैं, जिनके साथ आए दिन उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. दिशा भी टाइगर की फैमिली के साथ अक्सर टाइम स्पेंड करते हुए देखी जाती हैं. बात करें टाइगर के वर्क फ्रंट की तो आखिरी बार उन्हें ऋतिक रोशन के साथ फिल्म वॉर में देखा गया था. आने वाले समय में एक्टर हीरोपंती 2 और बागी 4 में भी दिखाई देंगे.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ महाराष्ट्र पुष्पक ट्रेन हादसा? Animation के जरिए समझिए