टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता हैं, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. टाइगर अक्सर अपनी वर्कआउट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. फिटनेस फ्रीक टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Video) ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में वे 140 किलो के वजन के साथ कसरत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टाइगर का यह वीडियो उनके फैन्स को खासा इम्प्रेस कर रहा है.
मीराबाई चानू से इंस्पायर हुए टाइगर श्रॉफ
टाइगर (Tiger Shroff Workout Video) ने अपने टफ एक्सरसाइज के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “140 किलो और काउंटिंग चल रही है... इतना मजबूत होने और अपनी सीमा से परे जाने के लिए प्रेरित होने के लिए #mirabaichanu आपका धन्यवाद. क्या परफॉरमेंस थी!”. टाइगर श्रॉफ के इस वीडियो पर बॉलीवुड सेलेब भी कमेंट कर रहे हैं. अभिनेता रितेश देशमुख ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘अविश्वसनीय! आपको और शक्ति मिले भाई'. वहीं उनके पिता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) लिखते हैं, “ब्लेस यू भिडू...अच्छाई फैलाते रहो'.
टाइगर श्रॉफ को मिला है ‘एक्शन' हीरो का टैग
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) बॉलीवुड में एक्शन हीरो का टैग अपने नाम करने में सफल रहे हैं. हीरोपंती, बागी, फ्लाइंग जट हो या फिर ऋतिक रोशन के साथ वॉर, टाइगर की हर फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिला है. इन दिनों टाइगर ‘हीरोपंती 2 (Heropanti 2)' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिससे जुड़ा एक वीडियो भी कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.