Tiger Shroff Fight Video: टाइगर श्रॉफ से सेट पर भिड़ गया शख्स, फिर एक्टर ने यूं किया चित

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का यह लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) का नया वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में नए एक्शन और डांस स्टाइल से मशहूर हुए टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) लोगों के चहते सितारे बनते चले जा रहे हैं. टाइगर अपनी फिटनेस वीडियो से आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. टाइगर श्रॉफ इन दिनों फिल्म 'हीरोपंती 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं. फिल्म सेट से ही वो लगातार अपने एक्शन वीडियो शेयर कर रहे हैं. उन्होंने फिर से एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Video) इस वीडियो में एक शख्स के साथ एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वीडियो पर उनके फैन्स की प्रतिक्रियाएं भी आनी शुरू हो गई है.

टाइगर श्रॉफ का धमाकेदार एक्शन
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने अपने लेटेस्ट वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो कितनी आसानी से टफ एक्शन सीन को कर लेते हैं. टाइगर द्वारा शेयर किया गया वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो को शेयर कर एक्टर ने लिखा: "सबसे चुनौतीपूर्ण दृश्यों में से एक को करने के लिए मैं अपनी शरीर को तैयार कर रहा हूं. जो भी आने वाला है वो आप लोगों को पसंद आएगा." वीडियो को अभी तक 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Advertisement

टाइगर श्रॉफ के आगामी प्रोजेक्ट्स
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अब जल्द ही 'गणपत' में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन नजर आएंगी इस फिल्म का निर्माण वशु भगनान, पूजा एंटरटेनमेंट और गुड कंपनी मिलकर कर रही है. पहली बार नहीं जब दोनों स्टार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे. इससे पहले भी दोनों 'हीरोपंती' में नजर आ चुके हैं. वहीं अब एक्टर की दूसरी फिल्म 'हीरोपंती 2' का भी ऐलान हो चुका है. इस फिल्म में उनके साथ तारा सुतारिया नजर आने वाली हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI