12 फिल्मों में हिट से ज्यादा फ्लॉप और डिजास्टर, 35वां बर्थडे मना रहे टाइगर श्रॉफ की देखें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

2014 में डेब्यू करने वाले टाइगर श्रॉफ की 12 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में 3 फ्लॉप, 3 डिजास्टर, 2 एवरेज, 2 ब्लॉकबस्टर और 2 हिट फिल्मों का नाम शामिल है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Tiger Shroff 35th birthdayछ टाइगर श्रॉफ की 2014 से 2025 तक की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
नई दिल्ली:

जैकी श्रॉफ के बेटे और एक्टर टाइगर श्रॉफ आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी टीम के बीच केक काट रहे हैं. टाइगर श्रॉफ के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेता केक काटते और उनकी पूरी टीम उन्हें बधाई देती नजर आई. अमित ने शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे भाई.'' वीडियो में टाइगर केक काटकर खुद खाते और टीम के साथ हंसी-मजाक करते कैमरे में कैद हुए. इसी मौके पर हम आपको टाइगर श्रॉफ के 12 फिल्मों के करियर की रिपोर्ट बताने वाले हैं, जिसमें हिट, फ्लॉप, डिजास्टर, एवरेज और ब्लॉकबस्टर मूवीज का नाम शामिल है. 

एक्शन में परफेक्ट होने के साथ ही बेहतरीन डांसर के रूप में लोकप्रिय एक्टर टाइगर श्रॉफ के अभिनय करियर पर नजर डालें तो उन्हें साजिद नाडियाडवाला ने 2014 में आई ‘हीरोपंती' के साथ लॉन्च किया था. फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में थीं. पहली फिल्म में ही उनकी डांसिंग स्किल और अभिनय को सराहा गया. फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही बल्कि फिल्म के लिए टाइगर को बेस्ट मेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला. मूवी ने 25 करोड़ के बजट में 76 करोड़ वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया. और भारत में 52.6 करोड़ की कमाई की, जो कि हिट साबित हुई. 

Advertisement

इसके दो साल बाद 2016 में बागी और अ फ्लाइंग जट्ट में टाइगर श्रॉफ नजर आए, जिसमें से बागी 40 करोड़ के बजट में 126 करोड़ कमाई करके हिट साबित हुई. लेकिन अ फ्लाइंग जट्ट 55 करोड़ के बजट में 54.8 करोड़ ही कमा पाई और फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद आई मुन्ना माइकल, जो 45 करोड़ के बजट में 48.5 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन करके फ्लॉप साबित हुई. 

Advertisement

लेकिन बाघी 2 के कारण टाइगर श्रॉफ के करियर में एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की एंट्री हुई, जिसने 60 करोड़ के बजट में 257 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन हासिल किया. पर फिर स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के 75 करोड़ के बजट में 97 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन करने के कारण उन्हें फिर से फ्लॉप का टैग मिल गया. 

Advertisement

टाइगर श्रॉफ की सातवीं फिल्म वॉर थी, जिसने 200 करोड़ के बजट में 475 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर एक्टर की लिस्ट में एक और ब्लॉकबस्टर जोड़ दी. हालांकि बागी और बागी 2 की तरह बागी 3 इतना कलेक्शन नहीं हासिल कर पाई और एवरेज साबित हुई. 

Advertisement

इसके बाद लगातार 3 डिजास्टर फिल्में हिरोपंती 2, गणपत और बड़े मियां छोटे मियां के बाद सिंघम अगेन के साथ टाइगर श्रॉफ एक एवरेज फिल्म दे पाए. इस तरह टाइगर श्रॉफ की 12 फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में 3 फ्लॉप, 3 डिजास्टर, 2 एवरेज, 2 ब्लॉकबस्टर और 2 हिट फिल्मों का नाम शामिल है. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर जल्द ही एक्शन से भरपूर ‘बागी' की फ्रैंचाइजी 'बागी 4' में नजर आएंगे. फिल्म में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे. ए. हर्षा के निर्देशन में बनी 'बागी 4' इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जबकि जानकारी के अनुसार 'बागी 4' के अलावा टाइगर के पास 'हाउसफुल 5' भी है, जिसमें उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार के साथ ही अन्य सितारे भी अहम भूमिका में हैं. 

Featured Video Of The Day
BSP Supremo Mayawati ने किसके कहने पर भतीजे Akash Anand को बाहर किया? | UP News | Party Politics