टाइगर श्रॉफ के दूसरे सिंगल Casanova ने रिलीज होते ही मचाया धमाल, Video यूट्यूब पर कर रहा ट्रेंड

Tiger Shroff Casanova Song: बॉलीवुड में अपने एक्शन से धूम मचाने वाले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)  का नया गाना 'कैसनोवा' (Casanova) रिलीज हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Tiger Shroff Casanova Song: टाइगर श्रॉफ का दूसरा गाना रिलीज
नई दिल्ली:

Tiger Shroff Casanova Song: बॉलीवुड में अपने एक्शन से धूम मचाने वाले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff)  का नया गाना 'कैसनोवा' (Casanova) रिलीज हो चुका है और 24 घंटे में इस्स अब तक 1.2  मिल्यन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अभिनय के बाद टाइगर सिंगिंग में उतर चुके हैं और  'कैसनोवा' (Casanova), 'अनबिलिवेबल' के बाद उनका दूसरा सिंगल है. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने जहां ये गाना सोशल मीडिया पर लॉन्च किया. उनके इस सॉन्ग पर फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

Bappi Lahiri को 'इंडियन आइडल' में इस कंटेस्टेंट ने सिंगिंग से चौंकाया, बदले में मिली सोने की चेन- देखें Video

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने इस गाने से उनके पसंदीदा हिस्से भी दर्शकों के साथ शेयर किए. इस गाने के वीडियो का निर्देशन किया है पुनीत मल्होत्रा ने और इसे कम्पोज किया और लिखा है. अवितेश श्रीवास्तव ने. टाइगर श्रॉफ ने अनबिलिवेबल की तरह यहां भी सभी का दिल जीत लिया है. निश्चित रूप से, 'कैसनोवा' (Casanova) भी अनबिलिवेबल की तरह सभी रिकॉर्ड तोड़ने के लिए तैयार है. 

तीसरी बार पिता बनने के सवाल पर करणवीर बोहरा बोले- अब ज्यादा पैसे कमाने पड़ेंगे...देखें Video

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म 'गणपत' का टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था. चर्चा है कि फिल्म में वह नुपूर सैनन और नोरा फतेही के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म में टाइगर बॉक्सर के दमदार रोल में नजर आने वाले हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो 'गणपत' के अलावा टाइगर की आने वाली फिल्म 'हीरोपंती 2' और 'बागी 4' है, जिसकी शूटिंग शुरू होने वाली है.

Featured Video Of The Day
Budget Session 2025: Lok Sabha में Mahakumbh हादसे को लेकर विपक्ष का हल्ला बोल |Om Birla| Parliament