टाइगर श्रॉफ रोजाना 12 घंटे करते हैं ट्रेनिंग, ट्रेनर ने बताए उनकी फिटनेस के सीक्रेट्स

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक्शन से लेकर डांस, मार्शल आर्ट, फिटनेस, सिंगिंग और अभिनय तक अपनी हर चीज में महारत हासिल करने के लिए रोजाना जमकर मशक्कत करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
ये है टाइगर श्रॉफ की फिटनेस का सीक्रेट
नई दिल्ली:

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) एक्शन से लेकर डांस, मार्शल आर्ट, फिटनेस, सिंगिंग और अभिनय तक अपनी हर चीज में महारत हासिल करने के लिए रोजाना जमकर मशक्कत करते हैं. टाइगर श्रॉफ के ट्रेलर ने बताया है कि वह अपने फिटनेस को कायम रखने के लिए वह किस तरह जिम में पसीना बहाते हैं और मेहनत करते हैं. टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के ट्रेनर राजेंद्र ढोले ने बताया, 'जब वह शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तो उस समय वह वह या तो वेट प्रैक्टिस या फिर किक या अपनी जिम्नास्टिक कर रहे होते हैं. वह रोजाना 12 घंटे किसी न किसी ट्रेनिंग में बिताते हैं. इसमें डांस भी शामिल है. जब शूट पर कोई जिम नहीं होता है तो हम बॉडीवेट ट्रेनिंग पर फोकस करते हैं, और उस समय डाइट पर भी मेन फोकस होता है.'

टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff Instagram) अकसर अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर अपने फिटनेस रूटीन से अपडेट करते रहते हैं. कई फ्रेंचाइजी फिल्मों के साथ, टाइगर अपने एक्शन और स्टंट के साथ दर्शकों के बीच दस्तक देने के लिए तैयार हैं. टाइगर श्रॉफ इन दिनों 'हीरोपंती 2 (Heropanti 2)', 'बागी 4 (Baaghi 4)' और 'गणपत (Ganpat)' जैसी एक्शन फिल्मों पर काम कर रहे हैं. इस तरह उनके एक्शन के दीवाने फैन्स के लिए वह भरपूर मसाला के साथ दस्तक देने वाले हैं.

Advertisement

हाल ही में खबर आई थी कि टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की व्यस्तता के कारण उन्हें 'रैम्बो' में रिप्लेस कर दिया गया है. हालांकि टाइगर श्रॉफ ने इन खबरों को गलत बताया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Burari Assembly Constituency: सबसे ज्यादा Vote Percentage वाली सीट पर किसका पलड़ा भारी? | Elections