Tiger Nageswara Rao Vs Ganapath: साउथ की टाइगर नागेश्वर राव के आगे नहीं दिखा गणपत का दम, सात दिनों में जानें किसने कितनी की कमाई 

Tiger Nageswara Rao Vs Ganapath Box Office Collection day 7: बॉक्स ऑफिस पर गणपत और टाइगर नागेश्वर राव फ्लॉप साबित होती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Tiger Nageswara Rao Vs Ganapath Box Office Collection day 7
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • Tiger Nageswara Rao Vs Ganapath
  • टाइगर नागेश्वर राव बनाम गणपत में कौन रहा आगे
  • बॉक्स ऑफिस पर लियो के आगे ढेर हुई दो फिल्में
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

Tiger Nageswara Rao Vs Ganapath Box Office Collection day 7: बॉक्स ऑफिस पर 20 अक्टूबर को दो बहनों के बीच बॉक्स ऑफिस जंग देखने को मिली थी. दरअसल, कृति सेनन की टाइगर श्रॉफ के साथ गणपत और नुपूर सेनन के साथ रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव देखने को मिली थी, जिसमें दोनों ही फिल्में फ्लॉप होने की तरफ बढ़ रही है. लेकिन कमाई के मामले में टाइगर नागेश्वर राव, गणपत से आगे निकल गई है, जो कि देखने लायक है. तो आइए आपको बताते हैं सात दिनों में दोनों फिल्मों ने कितनी कमाई. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के अनुसार, टाइगर नागेश्वर राव ने सातवें दिन 2.30 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद सात दिनों का कलेक्शन 29.99 करोड़ है. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 35.75 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. जबकि इंडिया ग्रॉस 32.5 करोड़ है. सात दिनों में बात करें तो पहले दिन 6.55 करोड़, दूसरे दिन 4.13 करोड़, तीसरे दिन 4.6 करोड़, चौथे दिन 4.06 करोड़, पांचवे दिन 5.35 और छठे दिन 3 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया था. 

गणपत की बात करें तो सातवें दिन 1 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद भारत में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन का कलेक्शन 11.90 करोड़ भारत में हो गया है. पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.25 करोड़, चौथे दिन 1.3 करोड़, पांचवे दिन 1.5 करोड़ और छठे दिन 1.10 करोड़ की कमाई फिल्म ने अब तक की है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: हमारी बनाई कांवड़ क्यों नहीं? मुस्लिम कारीगरों ने उठाए सवाल | NDTV India