Tiger Nageswara Rao Box Office Collection Day 3: मास महाराजा रवि तेजा और नुपुर सेनन-स्टारर टाइगर नागेश्वर राव को दर्शकों और आलोचकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वामसी द्वारा निर्देशित फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 6.55 करोड़ रुपये के साथ शुरुआत की. मार्केट ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, टाइगर नागेश्वर राव ने दूसरे दिन गिरावट दर्ज करते हुए 4.75 करोड़ रुपये की कमाई की. दो दिन बाद अब कुल कलेक्शन 11.30 करोड़ रुपये हो गया है. शनिवार को फिल्म को कुल मिलाकर 41.80 प्रतिशत तेलुगु ऑक्युपेंसी मिली.
टाइगर नागेश्वर राव का तीसरे दिन का कलेक्शन (Tiger Nageswara Rao Box Office Collection)
बात करें चौथे दिन की तो ताजा रुझानों की मानें तो फिल्म 'टाइगर नागेश्वर राव' ने चौथे दिन यानी संडे को बॉक्स ऑफिस पर चार करोड़ का कलेक्शन किया. कथित तौर पर फिल्म निर्माताओं ने फिल्म की लंबाई दो घंटे और 37 मिनट तक कम करने के लिए 25 मिनट की कटौती की है. बता दें कि टाइगर नागेश्वर राव की टक्कर टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत से हो रही है. हालांकि दोनों ही फिल्मों का प्रमोशन जबरदस्त तरीके से हुआ था, लेकिन कमाई के मामले में टाइगर नागेश्वर राव टाइगर श्रॉफ की गणपत को कड़ी टक्कर दे रही है. बता दें कि गणपत ने अपने तीसरे दिन 2.25-2.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है.
गणपत की बात करें तो पहले दिन 2.5 करोड़, दूसरे दिन 2.25 करोड़ और तीसरे दिन 2.25 करोड़ की कमाई के बाद फिल्म का कलेक्शन 7 करोड़ ही हो पाया है. जबकि बजट देखें तो टाइगर नागेश्वर राव का केवल 50 करोड़ बजट बताया जा रहा है. जबकि गणपत का बजट 100 से 150 करोड़ तक बताया गया है.