टाइगर ने सुभाष घई को बताया 'अल्टीमेट शोमैन', कहा- 'आपकी वजह से पापा बने सुपरस्टार'

सुभाष घई ने 1983 में आई रोमांटिक एक्शन फिल्म 'हीरो' का एक पोस्टर शेयर किया है. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने काम किया था. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा में 42 साल पूरे हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टाइगर ने की सुभाष घई की तारीफ
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ ने अपने अंकल सुभाष घई का धन्यवाद किया है, जिन्हें वह 'अल्टीमेट शोमैन' कहते हैं. टाइगर ने कहा कि अंकल सुभाष घई की वजह से ही उनके पापा, दिग्गज अभिनेता जैकी श्रॉफ रातोंरात सुपरस्टार बने थे.

सुभाष ने 1983 में आई रोमांटिक एक्शन फिल्म 'हीरो' का एक पोस्टर शेयर किया है. इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और मीनाक्षी शेषाद्रि ने काम किया था. इस फिल्म को हिंदी सिनेमा में 42 साल पूरे हो गए हैं.

इस मौके पर घई ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, "एक नए हीरो के साथ बड़ी फिल्म बनाना बहुत हिम्मत वाला काम होता है, खासकर तब जब आपको पूरी आजादी मिलती है कि आप फिल्म को क्रिएटिव तरीके से ब्लॉकबस्टर बना सकें. हमारी फिल्म 'हीरो' तो 75 हफ्ते तक चली थी और इसका म्यूजिक आज भी लोगों के दिलों में बसता है. यह सब 43 साल बाद भी सच है.

उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, "धन्यवाद मेरी टीम, मेरे एक्टर्स, डिस्ट्रीब्यूटर और फाइनेंसर, जिन्होंने मेरा साथ दिया और 1982 में मुक्ता आर्ट्स को स्थापित करने में मदद की. 'हीरो' के बाद मुक्ता आर्ट्स ने कई सितारों को तैयार किया, जो आज लीजेंड बन चुके हैं और अब तक हमारे बैनर तले 42 फिल्में बन चुकी हैं. मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत मानता हूं.

टाइगर श्रॉफ ने भी इस फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर किया और निर्देशक सुभाष घई को धन्यवाद दिया. टाइगर ने पोस्ट में लिखा कि धन्यवाद सुभाष घई अंकल, मेरे पापा को रातोंरात सुपरस्टार बनाने के लिए. आप सबसे बड़े शोमैन हैं.

टाइगर श्रॉफ की बात करें तो, वह 'बागी 4' की शूटिंग में काफी बिजी हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर ए. हर्षा हैं. हाल ही में फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें टाइगर खतरनाक रूप में दिखाई दिए. उन्होंने एक हाथ में चाकू और दूसरे हाथ में बोतल पकड़ी हुई थी. उनके चारों ओर खून से पटी दीवारें थीं और जमीन पर लोग बेहोश पड़े हुए थे. इस एक्शन फिल्म में उनके साथ सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी हैं.'बागी 4' इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Azam Khan Bail: आजम खान की रिहाई यूपी की सियासत में नया मोड़ लाई? | UP News | Syed Suhail
Topics mentioned in this article