पठान और टाइगर का मिशन इम्पॉसिबल, टाइगर 3 के एक्शन सीन के लिए 7 दिन तक शूटिंग करेंगे शाहरुख-सलमान

सलमान खान शाहरुख खान की पठान में नजर आए थे. अब शाहरुख खान सलमान की टाइगर 3 में नजर आएंगे और दोनों एक घातक मिशन पर निकलेंगे. पढ़ें पूरे डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
टाइगर 3 में नजर आएंगे पठान शाहरुख खान
नई दिल्ली:

आदित्य चोपड़ा ने अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर 'पठान' में सलमान खान और शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर एक साथ लाकर सभी को हैरत में डाल दिया. फिल्म 'पठान' में भारतीय सिनेमा के इतिहास के दो सबसे बड़े मेगास्टार की मौजूदगी से दर्शकों की दीवानगी सातवें आसमान पर पहुंच गई, क्योंकि स्क्रीन पर उनका स्वैग और उनकी गहरी दोस्ती लोगों को बेहद पसंद आई और उन पर ढेर सारा प्यार बरसाया. इस कदम से यह बात तो जाहिर है कि दो सुपर-स्पाई यानी पठान के रूप में शाहरुख और टाइगर के रूप में सलमान के साथ बेहद मशहूर वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें दोनों की मुलाकात होती है और वे दुनिया को दिखाते हैं कि देश की हिफाजत करने वाले दो खतरनाक सिपाही स्पाई यूनिवर्स की टाइमलाइन में अच्छे दोस्त भी हैं. हालांकि, वाईआरएफ ने उनकी पिछली कहानी को अभी तक पूरी तरह से गुप्त रखा है. फिल्म 'पठान' में सलमान ने इस बात का जिक्र किया था कि वह एक घातक मिशन पर जा रहे हैं, जिसमें उन्हें शाहरुख की मदद की जरूरत पड़ सकती है. लेकिन अब हम दावे से कह सकते हैं कि शाहरुख टाइगर 3 में एक बड़े एक्शन सीक्वेंस के लिए 7 दिनों तक शूटिंग करेंगे और जाहिर है कि यह एक्शन सीक्वेंस दर्शकों के होश उड़ा देगा.

सूत्रों ने बताया कि 'वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म यानी टाइगर 3 में जब पठान और टाइगर फिर से मिलेंगे, तो कुछ ऐसा जरूर होगा जिसके बारे में किसी ने सोचा न हो. दर्शकों ने पठान में शाहरुख और सलमान को एक साथ देखा और पसंद किया है. अब लोग यह जानने के लिए बेताब होंगे कि टाइगर 3 में पठान और टाइगर की फिर से मुलाकात को लेकर आदित्य चोपड़ा और निर्देशक मनीष शर्मा के दिमाग में क्या चल रहा है. शाहरुख अप्रैल के अंत में मुंबई में 7 दिन के लिए टाइगर 3 की शूटिंग करने जा रहे हैं और उनके लिए भी यह लम्हा बेहद रोमांचक होने वाला है.'

सूत्र ने बताया, 'सच तो यह है कि 7 दिन में इस सीक्वेंस की शूटिंग की जाएगी, जिसे देखकर लगता है कि इसे दर्शकों के लिए विजुअल डिलाइट बनाने के लिए कोई बड़ी योजना तैयार की गई है. दर्शकों ने पठान में जो देखा है उसके बाद से उनकी उम्मीदें आसमान छू रही हैं और फिल्ममेकर्स भी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं. इसलिए हमें यह मान लेना चाहिए कि वाईआरएफ और मनीष शर्मा पठान और टाइगर के बीच के इस सीन को भारतीय सिनेमा का सबसे यादगार सीन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

Advertisement

टाइगर 3 में सलमान ख़ान के साथ कटरीना कैफ ने जोया का किरदार निभाया है, जबकि इमरान हाशमी टाइगर के विरोधी की भूमिका निभा रहे हैं, जो इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज के लिए तैयार है. सूत्र ने बताया, 'टाइगर 3 में शाहरुख और सलमान से पूरे दमखम की उम्मीद है. वे दर्शकों के सामने एक ऐसा सीक्वेंस पेश करने के लिए जी-जान लगा देंगे, जो उनके दिलो-दिमाग में हमेशा के लिए बस जाए. वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की हर फिल्म का थियेट्रिकल एक्सपीरियंस पहले से बेहतर होने वाला है. हर फिल्म में अलग-अलग इमोशन होंगे क्योंकि तीन सुपर-स्पाई की शख़्सियत और कहानी को अलग-अलग तरीके से डिजाइन किया गया है, लेकिन इतना तो तय है कि जब कभी भी ये सुपर-स्पाई एक-दूसरे की फिल्मों में दिखाई देंगे, तो हर बार खूब पटाखे छूटेंगे. भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े मेगास्टार अपने अनोखे अंदाज में ऐसा धमाकेदार एक्शन कर रहे हैं, जिसे पहले कभी नहीं देखा गया है और यह एक्शन सीक्वेंस भी बेमिसाल होने वाला है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Punjab के Mohali में 4 मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका | Breaking News