भारत में चौथे दिन केवल 15 करोड़ कमा पाई टाइगर 3! सलमान खान की फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर खुलासा

Tiger 3 Box Office Collection Day 4: टाइगर 3 ने चौथे दिन केवल 15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसका खुलासा केआरके ने किया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
Tiger Day 4 Collection: टाइगर 3 ने चौथे दिन किया इतना कलेक्शन
नई दिल्ली:

Tiger 3 Box Office Collection Day 4: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 दीवाली के मौके पर 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हर दिन एक नया रिकॉर्ड  बनाती हुई दिख रही है. हालांकि बॉलीवुड एक्टर केआरके यानी कमाल आर खान ने उनके बुधवार यानी चौथे दिन केवल 15 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर भारत में की है. 

केआरके ने ट्वीट में लिखा, फिल्म टाइगर 3 बुधवार को ऑल इंडिया नेट बिजनेस! पीवीआर प्लस आईएनओएक्स में 5.40 करोड़! ऑल इंडिया लगभग 15 करोड़! इस ट्वीट के बाद लोगों ने अपना रिएक्शन दिया है. 

इसके अलावा एक और ट्वीट में केआरके ने लिखा, आज #Tiger3 पूरी तरह ख़त्म हो गई है. सुबह के 40 फीसदी शो दर्शक नहीं होने के कारण रद्द कर दिये गये. चौथे दिन का वास्तविक कारोबार ₹10 करोड़ से अधिक नहीं हो सकता. जबकि YRF और #2RsCritics ₹15Cr भी दे सकते हैं.

इससे हटकर बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सचनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, चौथे दिन टाइगर 3 ने 22 करोड़ की कमाई भारत में की है, जिसके बाद इंडिया में कुल कमाई 160.50 करोड़ हो गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
ICC Women's World Cup Breaking News: Australia को रौंदकर Team India पहुंची World Cup 2025 Final में
Topics mentioned in this article