अरिजीत सिंह की आवाज में सलमान खान ने लिया प्रभु का नाम, 'टाइगर 3' के पहले गाने में यूं नजर आए कैटरीना और भाईजान

Leke Prabhu Ka Naam Full Song Tiger 3: सलमान खान और कैटरीना कैफ भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ऑनस्क्रीन जोड़ी हैं. उन्होंने ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर और जनरेशन तो जनरेशन सुने जाने वाले डांस नंबर्स दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Leke Prabhu Ka Naam Full Song Tiger 3: अरिजीत सिंह की आवाज में सलमान खान ने लिया प्रभु का नाम
नई दिल्ली:

Leke Prabhu Ka Naam Full Song Tiger 3: मेगास्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ऑनस्क्रीन जोड़ी हैं. उन्होंने ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर और जनरेशन तो जनरेशन सुने जाने वाले डांस नंबर्स दिए हैं. यह बहुचर्चित ऑन-स्क्रीन जोड़ी एक बार फिर आदित्य चोपड़ा की टाइगर 3 में अपने प्रतिष्ठित किरदारों, वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के सुपर-एजेंट टाइगर और जोया को दोहराते हुए वापस आ गई है. वाईआरएफ पिछले हफ्ते से टाइगर 3 का पहला ट्रैक की खूब प्रतीक्षा की जा रही थी और आज पार्टी ट्रैक लेके प्रभु का नाम जारी कर दिया गया  है! इस गाने से उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं क्योंकि आखिरी बार दोनों सुपरस्टार्स ने टाइगर जिंदा है के गाने स्वैग से स्वागत में एक साथ डांस किया था, जो साल का सबसे बड़ा गाना बना था!

सलमान और कैटरीना को एक बार फिर से 'लेके प्रभु का नाम' में एक साथ शानदार अंदाज में और जोरदार डांस करते हुए देखें: 

इस लाइव डांस ट्रैक में सलमान और कैटरीना अविश्वसनीय केमिस्ट्री दिखती हैं और बेहद खूबसूरत लग रहे हैं, जिसे प्रीतम ने संगीतबद्ध किया है, जबकि अमिताभ भट्टाचार्य ने गीत लिखे हैं! लेके प्रभु का नाम (हिंदी संस्करण) को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है! तमिल और तेलुगु संस्करण को बेनी दयाल और अनुषा मणि ने गाया है. लेके प्रभु का नाम को बेहद भव्य स्तर  पर फिल्माया गया है. सितारों और टीम ने कैपाडोसिया, तुर्की में विदेशी स्थानों की यात्रा की! स्वैग से स्वागत को कोरियोग्राफ करने वाली कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने फिर एक  बार सलमान और कैटरीना को नचाया है. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित, बहुप्रतीक्षित वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म, टाइगर 3, दिवाली, रविवार, 12 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला