शुक्रवार को नहीं बल्कि इस दिन रिलीज होगी 'टाइगर 3', ओपनिंग डे पर ही यशराज फिल्म्स को 100 करोड़ की उम्मीद

Tiger 3 First Day Collection: बॉलीवुड फिल्में शुक्रवार को रिलीज होती हैं. लेकिन सलमान खान की फिल्न टाइगर 3 के लिए एकदम खास दिन चुना गया है और अभी से उम्मीद फिल्म के पहले ही दिन 100 करोड़ रुपये कमाने की है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Tiger 3 First Day Collection: शुक्रवार को नहीं इस दिन रिलीज होगी टाइगर 3
नई दिल्ली:

Tiger 3 Release Date: हाल ही में सलमान खान और कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और इस फिल्म के ट्रेलर के आते ही दर्शकों का एक्साइटमेंट लेवल और बढ़ गया है. इसमें सलमान खान एक बार फिर से अविनाश राठौर उर्फ टाइगर की भूमिका निभाते नजर आएंगे, तो वहीं कैटरीना कैफ भी जोया के रूप में फुल ऑन एक्शन मोड में ISI की एजेंट का किरदार निभाएंगी. इस बीच बड़ी खबर ये है कि सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म शुक्रवार के दिन रिलीज नहीं होगी बल्कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में ऐसा पहली बार होने वाला है कि कोई फिल्म इतवार यानी कि संडे को रिलीज होगी.

इस दिन रिलीज होगी टाइगर 3 (Tiger 3 Release Date)

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म टाइगर 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है और ये फिल्म दीवाली के दिन यानी की 12 नवंबर रविवार के दिन सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी. बता दें कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई फिल्म रविवार के दिन रिलीज हो रही है. ऐसे में यशराज बैनर फिल्म रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की ओपनिंग की उम्मीद कर रहा है. बता दें कि इससे पहले 15 अगस्त 2012 को सलमान खान की फिल्म का पहला पार्ट एक था टाइगर रिलीज किया गया था, इस फिल्म ने 335 करोड़ रुपए की कमाई की थी, जिसमें सलमान ने भारत सरकार की खुफिया एजेंसी रॉ के सबसे शातिर एजेंट का किरदार निभाया था. इसका दूसरा पार्ट टाइगर जिंदा है भी बहुत हिट हुआ था, ये 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हुई थी और इस फिल्म में पूरी दुनिया में 565.10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. ऐसे में टाइगर 3 को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट लेवल 4 गुना और बढ़ गया है.

टाइगर 3 में इमरान हाशमी की एंट्री (Emraan Hashmi In Tiger 3

टाइगर 3 में कैटरीना कैफ और सलमान खान के अलावा इमरान हाशमी भी लीड रोल में नजर आएंगे. ऐसे में स्पाई यूनिवर्स में इमरान हाशमी को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, उनका लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म में कैमियो रोल में शाहरुख खान भी नजर आएंगे, जिस तरह से शाहरुख खान की फिल्म पठान में सलमान खान की एंट्री हुई थी इसी तरह से सलमान की टाइगर फिल्में शाहरुख की एंट्री होने वाली है.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh में सफाई के लिए कैसे हो रहा AI का इस्तेमाल, Amrit Abhijat, प्रमुख सचिव नगर विकास ने बताया