Tiger 3 Box Office Collection Day 8: वर्ल्ड कप के बीच लोग नहीं देखने पहुंचे सलमान खान की फिल्म, जानें आठवें दिन की कमाई

Tiger 3 Box Office Collection Day 8: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Tiger 3 Box Office Collection Day 8: सलमान खान की टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Tiger 3 Box Office Collection Day 8: सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म टाइगर 3 वैसे तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, लेकिन रविवार को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच वर्ल्ड कप मुकाबले के फीवर ने फिल्म के क्रेज को कम कर दिया, जिसका असर इसके कलेक्शन पर भी पड़ा. जहां टाइगर ने मैच से पहले सातवें दिन यानी शनिवार को 18 करोड़ की कमाई की, जिसके बाद फिल्म का कलेक्शन भारत में 217.90 करोड़ हो गया था. वहीं रविवार को टाइगर 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में बड़ा हेरफेर देखने को मिला. 

टाइगर 3 का आठवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 
जब अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का फाइनल हुआ टाइगर 3 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कारोबार में गिरावट देखी. Sacnilk.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, टाइगर 3 ने रविवार को यानी आठवें दिन मात्र 10.25 करोड़ की कमाई की. टाइगर 3, 12 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म में इमरान हाशमी के साथ सलमान खान और कैटरीना कैफ हैं और इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया है.

पहले सोमवार को कमाए थे सबसे अधिक रुपए
भारत में सभी भाषाओं में 44.5 करोड़ की भारी कमाई के साथ ओपनिंग करने के बाद टाइगर 3 ने अपने पहले सोमवार को भारत में सभी भाषाओं  में सबसे अधिक कमाई (59.25 करोड़) की थी. वहीं सलमान-कैटरीना की फिल्म ने 19 नवंबर को अपना सबसे कम कलेक्शन 10.25 करोड़ दर्ज किया. सात दिनों में कलेक्शन की बात करें तो टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44 करोड़, चौथे दिन, 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़ का बिजनेस किया है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: Uddhav Thackeray के 3 सांसद और 5 विधायक Eknath Shinde के संपर्क में?