Tiger 3 Box Office Collection Day 17: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 को फैंस का काफी समय से इंतजार था. वहीं दीवाली के दिन बॉक्स ऑफिस पर फैंस ने भाईजान की फिल्म पर खूब प्यार लुटाया. लेकिन 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर की रिलीज से पहले टाइगर 3 की कमाई (Tiger 3 Collection) में गिरावट देखने को मिली है. वहीं टाइगर 3 का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Ka Box Office Collection) भी हैरान कर देने वाला है. लेकिन 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी टाइगर 3 नई फिल्मों के रिलीज के बाद भी कमाई करेगी या नहीं देखना दिलचस्प होगा.
17वें दिन टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 17वें दिन सलमान खान की फिल्म ने 1.86 करोड़ की कमाई अपने नाम की है. इसके बाद फिल्म का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 275.86 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड कमाई 446 करोड़ और इंडिया ग्रॉस 328.8 हो गया है.
16 दिनों में टाइगर 3 की कमाई
16 दिनों में कलेक्शन की बात करें तो सलमान खान की टाइगर ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़ की कमाई भारत में की थी. हालांकि साउथ में टाइगर 3 का कलेक्शन कुछ खास देखने को नहीं मिला.