Tiger 3 Box Office Collection Day 12: 12 दिनों में जारी है टाइगर 3 की रिकॉर्ड तोड़ कमाई, पार किया ये आंकड़ा

Tiger 3 Box Office Collection Day 12: सलमान खान की धमाकेदार एक्शन फिल्म टाइगर 3 ने 12 दिनों भारत में 250 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Tiger 3 Ka Box Office Collection टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 12
नई दिल्ली:

Tiger 3 Box Office Collection Day 12: सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर और जोया की जोड़ी इस बार भी दर्शकों का दिल जीतती हुई नजर आ रही हैं. हालांकि दर्शक विलेन के रोल में इमरान हाशमी को भी पसंद कर रहे हैं, जिसके चलते बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Collection) का केवल 6 से 7 दिनों 200 करोड़ भारत में कमाई (Tiger 3 Collection India) हासिल करना दिलचस्प हो. वहीं दुनियाभर में यह कलेक्शन 400 करोड़ (Tiger 3 Collection Worldwide) पार करने से कुछ ही दूर बाकी है. जबकि अभी केवल 12 ही दिन फिल्म (Tiger 3 Ka Box Office Collection) को रिलीज हुए है. इसके कारण फैंस की खुशी भी सातवें आसमान पर होने वाली है. 

12वें दिन टाइगर 3 का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, टाइगर 3 ने 12वें दिन 4.70 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में सलमान खान स्टारर का कलेक्शन 250 करोड़ पार करते हुए 254.46 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड टाइगर 3 की कमाई 394 करोड़ पार हो गई है. 

11 दिनों में टाइगर 3 की कमाई

सलमान खान की टाइगर की तीसरी फ्रेंचाइजी 300 करोड़ के महंगे बजट में बनीं है, जिसके चलते दीवाली के दिन रिलीज हुई टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौंवे दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़ और 5.81 करोड़ की कमाई भारत में की है. जबकि इंडिया ग्रॉस 292.5 करोड़ हो गया है.  

Advertisement

बता दें, सलमान खान स्टारर टाइगर 3 में कटरीना कैफ और इमरान हाशमी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं. जबकि शाहरुख खान का पठान के रोल में स्पेशल कैमियो देखने को मिला है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत