Tiger 3 Box Office Collection Day 10: कम कमाई के बावजूद भारत ही नहीं दुनियाभर में भारत का डंका, हासिल कर ली ये कमाई

Tiger 3 Ka Box Office Collection Day 10: सलमान खान, कटरीना कैफ और इमरान हाशमी स्टारर टाइगर 3 का कलेक्शन हर दिन गिरता हुआ देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
 Tiger 3 Box Office Collection Day 10: टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10
नई दिल्ली:

इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच के बाद से सलमान खान की टाइगर 3 के कलेक्शन में काफी गिरावट देखने को मिली. इसके चलते लोग जानने के लिए बेताब हैं कि टाइगर 3 (Tiger 3 Collection) ने कितनी कमाई कर ली? टाइगर 3 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Ka Box Office Collection) कितना हुआ, सलमान खान (Salman Khan), कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की टाइगर 3 का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कितना हुआ? इसी लिए हम आपके लिए लेकर आए हैं टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10 की डिटेल कि अब तक सलमान खान की फिल्म ने भारत और दुनियाभर में कितनी कमाई कर ली है. 

टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 10

सकनिल्क के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Tiger 3 Box Office Collection Day 10 ) के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, टाइगर 3 ने 10वें दिन यानी मंगलवार को 6.35 करोड़ की कमाई की है, जिसके बाद भारत में कुल कलेक्शन 243.60 करोड़ हो गया है. जबकि दुनियाभर में यह कलेक्शन 384.45 पार कर चुका है. वहीं 400 करोड़ पार करने से कुछ ही दूर है. इंडिया ग्रॉस की बात करें तो 284.45 कलेक्शन हो गया है. 

सलमान खान की टाइगर का बजट

12 नवंबर को रिलीज हुई टाइगर 3 ने दीवाली धमाका करते हुए पहले दिन 44.5 करोड़ की कमाई हासिल की थी. वहीं दूसरे दिन यह कलेक्शन 59..25 करोड़ तक पहुंचा. इसके बाद तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़ और नौंवे दिन 7.35 करोड़ की कमाई टाइगर 3 ने अपने नाम की है. हालांकि 1 दिसंबर को रिलीज होने जा रही सैम बहादुर और एनिमल का असर फिल्म पर पड़ सकता है. टाइगर 3 का बजट लगभग 300 करोड़ रुपये बताया गया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News