सुबह सात बजे से देख सकेंगे Tiger, पांच नवंबर से शुरू हो रही Salman Khan की मूवी की एडवांस बुकिंग

टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू होने जा रही है. यही नहीं, फिल्म के निर्माताओं ने दीवाली पर रिलीज हो रही सलमान खान की फिल्म के लिए खास तैयारियां भी की हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग
नई दिल्ली:

सलमान खान अपने फैन्स के लिए इस बार कुछ खास करने जा रहे हैं. कुछ खास करना भी बनता है क्योंकि दीवाली का मौका है और तीसरी बार टाइगर सिनेमाघरों में आ रहा है. टाइगर सलमान खान का सबसे पसंदीदा कैरेक्टर भी है. ऐसे में निर्माताओं ने फिल्म को रिलीज करने की खास तैयारी कर ली है. फेस्टिवल सीजन में रिलीज हो रही टाइगर 3 को लेकर निर्माता कई ऐसे काम कर रहे हैं जो बॉलीवुड में बहुत ही कम देखने को मिले है. वैसे भी वाईआरएफ अपने स्पाई यूनिवर्स को खूब फैलाना चाहता है और खूब तैयारी भी की है.

सुबह सात बजे से टाइगर 3 के शो

यशराज फिल्म्स इस त्योहारी सीजन में अपनी नई पेशकश वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म टाइगर 3 के साथ कैश काउंटर पर धूम मचाने को तैयार है. सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की टाइगर 3 दीवाली के दिन, रविवार, 12 नवंबर को रिलीज होगी. निर्माताओं से जानकारी मिली है कि वे रिलीज की तारीख पर देश भर में सुबह 7 बजे से फिल्म की स्क्रीनिंग शुरू करेंगे.

टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग

पांच नवंबर से भारत में टाइगर 3 की एडवांस बुकिंग शुरू होने जा रही है. यह फिल्म दिवाली की छुट्टियों के दौरान रिलीज हो रही है, इसलिए सिनेमाघरों ने इसे जल्दी शुरू करने का अनुरोध किया है क्योंकि वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के प्रशंसक स्पॉइलर से बचने के लिए सुबह जल्दी शो आयोजित करने के लिए प्रदर्शकों के पास पहुंच रहे हैं. टाइगर 3 ब्लॉकबस्टर वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है जो एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान की घटनाओं पर आधारित है. इसका निर्देशन वाईआरएफ के मनीष शर्मा ने किया है. यह हिंदी, तमिल डब और तेलुगु डब वर्जन में प्रदर्शित होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Fit India: कैसे करें Janu Sirsasana? क्या हैं इसके फायदे, करने का सही तरीका और सावधानियां | Yoga