धोखे, प्यार और इंतकाम की कहानी है 'ठुकरा के मेरा प्‍यार', रिलीज हुआ ट्रेलर

नवोदित कलाकारों धवल ठाकुर और संचिता बसु के अभिनय के सजे ‘ठुकरा के मरा प्‍यार’ की स्‍ट्रीमिंग 22 नवंबर 2024 से डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर शुरू हो रही है. इसमें दर्शकों को प्‍यार, धोखे और इंतक़ाम की कहानी देखने को मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ठुकरा के मेरा प्‍यार का ट्रेलर रिलीज
नई दिल्ली:

मोहब्‍बत से बदले तक का सफर ‘ठुकरा के मेरा प्‍यार' इंतक़ाम की एक नई दिलचस्‍प कहानी है, जो भारत के ग्रामीण परिवेश को परदे पर साकार करती है. वर्ग के संघर्षों की पृष्ठभूमि पर आधारित प्‍यार, धोखे और बदले की यह कहानी दर्शकों को अपनी सीट से बांधकर रखेगी. इस शो की कहानी दमदार है, जहां प्‍यार प्रतिशोध में बदल जाता है और धोखा मुक्ति की तलाश को बढ़ावा देता है. 

कुलदीप (धवल ठाकुर), जोकि एक होशियार युवक है और एक निम्न वर्गीय परिवार से ताल्‍लुक रखता है, को एक प्रभावशाली चौहान परिवार की लड़की शानविका (संचिता बसु) से प्यार हो जाता है. उनका प्यार सामाजिक दबावों की वजह से टूट जाता है और इसके बाद भयानक परिणाम सामने आते हैं. इस सीरीज को 22 नवंबर 2024 से सिर्फ डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम किया जायेगा. इसमें दिखाया जायेगा कि अपने प्‍यार के लिये कोई कितनी दूर तक जा सकता है?".

बॉम्‍बे शो स्‍टूडियोज़ द्वारा निर्मित और श्रद्धा पासी जैरथ द्वारा निर्देशित, इस अनोखी कहानी में प्रेम और उसे पाने के जुनून को दिखाया गया है. इसमें धवल ठाकुर और संचिता बसु जैसी नवोदित कलाकारों के साथ अनिरूद्ध दवे और कपिल कनपुरिया जैसे मशहूर कलाकार प्रमुख किरदारों को निभा रहे हैं. धवल ठाकुर ने कहा, "कुलदीप का किरदार बेहद जटिल है, उसमें बहुत अच्‍छाई है और साथ ही उसका एक बुरा पहलू भी है. यह किरदार भावनात्‍मक रूप से काफी चुनौतीपूर्ण है और इसे जीवंत एवं दर्शकों के लिये प्रासंगिक बनाने के लिये काफी तैयारी करनी पड़ी. डायरेक्‍टर और राइटर्स का धन्यवाद, जिन्होंने कुलदीप के जटिल पहलुओं को बहुत ही सरल तरीके से कागज पर उतारा. इसने मुझे तैयारी के लिए एक अच्छी शुरुआत दी. इस कहानी में जान डालने के लिये पूरी टीम ने काफी मेहनत की है. मैं डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार, श्रद्धा पासी जैरथ, और बॉम्‍बे शो स्‍टूडियोज़ का बेहद आभारी हूं, जिन्‍होंने मुझे यह मौका दिया".
 

संचिता बसु ने कहा, "ठुकरा के मेरा प्यार' ऐसी कहानी है जो प्यार, धोखा, ताकत, पछातावा जैसी भावनाओं को जगाती है. मैं पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि यह कहानी हर किसी के दिल को छूएगी, चाहे वे किसी भी उम्र के हों. इसमें वह पहलू है जिसे हर इंसान ने अपनी जिंदगी में कभी न कभी महसूस किया है, लेकिन एक अनोखे ट्विस्‍ट के साथ, जो आपको अपनी जगह से बांधे रखेगा।. शानविका एक ऐसा किरदार है जो बाहर से मजबूत दिखती है, लेकिन अंदर से बेहद नाजुक है. उसके व्यक्तित्व में कई परतें हैं- जिसमें प्यार, ताकत और डर, सब एक साथ समाए हुए हैं. मुझे खुशी है कि ‘ठुकरा के मेरा प्यार' डिज्‍़नी+ हॉटस्‍टार पर स्ट्रीम होने जा रहा है, और इस मौके के लिए मैं बहुत शुक्रगुज़ार हूं".

भावनाओं के उतार-चढ़ाव से लेकर जबरदस्त टकराव तक, ‘ठुकरा के मेरा प्यार'  की स्‍ट्रीमिंग 22 नवंबर, 2024 से केवल डिज्‍़नी हॉटस्‍टार पर शुरू हो रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 Headlines: Telangana Tunnel Collapse - बचाव कार्य जारी | Delhi Assembly | Bihar Politics