Thug Life Review In Hindi: कमल हासन और मणिरत्नम की ठग लाइफ का मूवी रिव्यू, जानें कैसी है फिल्म

Thug Life Review In Hindi: भाषा विवाद के बीच कमल हासन की ठग लाइफ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसका रिव्यू पढ़ें हिंदी में...

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rating
2
Thug Life Review In Hindi: ठग लाइफ रिव्यू इन हिंदी
नई दिल्ली:

Thug Life Movie Review In Hindi: ठग लाइफ आज यानी 5 जून को रिलीज हो गई है. ठग लाइफ का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है और इस फिल्म में लीड रोल में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, अभिरामी, अली फजल और नासिर हैं. फिल्म को लेकर हाल ही में विवाद तब शुरू हुआ था जब कमल हासन ने 'ठग लाइफ' के प्रचार के दौरान भाषा पर की गई टिप्पणी की थी. फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं किया है. लेकिन फिल्म हिंदी समेत पूरे देश में रिलीज हो गई है. आइए जानते हैं कैसी है फिल्म...

ठग लाइफ स्टोरी

ठग लाइफ की कहानी एक एनकाउंटर के साथ शुरू होती है. कमल हासन गैंगस्टर हैं और एक एनकाउंटर में फंस जाते हैं. वहां उन्हें एक बच्चा मिलता है और फिर उसकी को लेकर कहानी आगे बढ़ती है. कमल हासन के दुश्मन आते हैं और ऐसा बहुत कुछ होता है जिसमें ताकत का खेल नजर आता है. लेकिन मणिरत्नम ने कहानी को कई मोर्चों पर चलाकर सारे मोर्चों को कमजोर कर दिया. कहानी पहले हाफ में बढ़िया है जबकि दूसरे हाफ में थकाकर चली जाती है. फिल्म की स्पीड दूसरे हाफ में तंग करने वाली है. 

ठग लाइफ डायरेक्शन

मणिरत्नम के डायरेक्शन से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन इक्का-दुक्का जगह छोड़ दिया जाए तो बाकी जगह ठग लाइफ कोई असर नहीं डाल पाती है. पहले तो उन्होंने कहानी कमजोर चुनी. फिर उन्होंने फिल्म की लेंथ ज्यादा कर दी. फिल्म में कहीं भी वाउ फैक्टर नहीं है. कोई भी मोड़ चौंकाता नहीं है, इस तरह फिल्म बहुत ही औसत बनकर रह गई. मणिरत्नम ने कमल हासन और सिलंबारासन जैसे सितारों के साथ एक सुनहरा मौका खो दिया. 

ठग लाइफ एक्टिंग

ठग लाइफ में कमल हासन ने कमाल की एक्टिंग की है. एक्शन सीन में भी जमे हैं. लेकिन कहानी उनका सपोर्ट नहीं करती है. सिलंबारासन ने अच्छा काम किया है. किरदार में गहरे तक उतर गए हैं. लेकिन सेकंड हाफ में उनके हाथ में ज्यादा कुछ था नहीं करने को. जोजू जॉर्ज ने अच्छा काम किया है. तृषा के लिए कुछ ज्यादा था नहीं करने को.

ठग लाइफ वर्डिक्ट

अगर आप कमल हासन के फैन हैं तो ठग लाइफ एक बार जरूर देख सकते हैं. लेकिन मणिरत्नम से बड़ी उम्मीदें रखने वालों को जोर का झटका लग सकता है.

रेटिंगः 2 स्टार
डायरेक्टरः मणिरत्नम
कलाकारः कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, अभिरामी और नासिर आदि.

Featured Video Of The Day
Election Commission के पास शिकायत दर्ज कराने क्यों नहीं गया विपक्ष ? SIR | Tejashwi | Sanjay Yadav