Thug Life: ठग लाइफ के मेकर्स ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक लाने के लिए चली चाल, तो क्या फिल्म कहानी से नहीं हथकंडों से चलेगी?

ठग लाइफ को लेकर जबरदस्त हाइप है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का जो हश्र हो रहा है, उसे लेकर ठग लाइफ के निर्माता कमल हासन ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने की जुगत लगाई है. तो क्या अब हथकंडों से चलेंगी फिल्में?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Thug Life: ठग लाइफ के निर्माताओं ने लगाई ये जुगत
नई दिल्ली:

कमल हासन और मणि रत्नम की फिल्म 'ठग लाइफ' को लेकर फैन्स में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. एक्शन से भरपूर ये गैंगस्टर ड्रामा 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. कमल हासन और मणिरत्नम 1987 की फिल्म नायकन के बाद एक बार दोबारा साथ आए हैं. सिलंबरासन टीआर, तृषा कृष्णन, ऐश्वर्या लेखमी जैसे शानदार कलाकारों के साथ, यह फिल्म सत्ता और विश्वासघात की एक रोमांचक कहानी पेश करती है. बेशक अभी सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज नहीं हुई है. लेकिन फिल्म के एक्टर कमल हासन ने साफ कर दिया है कि दर्शकों को ठग लाइफ को ओटीटी पर देखने के लिए कितना लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. इसके लिए फिल्म के निर्माताओं ने हथकंडा अपनाया है.

ठग लाइफ कब होगी ओटीटी पर रिलीज?

कमल हासन ठग लाइफ के सह-निर्माता भी हैं. इस फिल्म को मणि रत्नम की मद्रास टॉकीज और रेड जायंट मूवीज के साथ मिलकर बनाया गया है. ठग लाइफ की ओटीटी रिलीज को लेकर कमल हासन ने ऐलान कर दिया है कि इस आठ हफ्ते के बाद ही ओटीटी पर रिलीज किया जाएगा. उन्होंने इस व्यावहारिक कदम बताया है. हाल ही में मुंबई में एक कार्यक्रम में हासन ने कहा कि यह कदम सिनेमाघरों में फिल्म की मजबूत मौजूदगी सुनिश्चित करता है, जिससे फिल्म से जुड़े सभी लोगों को फायदा होगा. तमिल सिनेमा में सामान्य चार हफ्ते के ओटीटी रिलीज ट्रेंड से हटकर, यह लंबा अंतराल सिनेमाघरों के आकर्षण को फिर से जिंदा करने की एक कोशिश है.'

ठग लाइफ हिंदी ट्रेलर

ठग लाइफ की क्या है कहानी?

ठग लाइफ से मेकर्स और कलाकारों को काफी उम्मीद है. इसमें ए.आर. रहमान का संगीत है. कहानी रंगराया शक्तिवेल (कमल हासन) के इर्द-गिर्द घूमती है, एक माफिया सरगना, जो एक बच्चे को बचाता है, लेकिन बाद में विश्वासघात और बदले की आग में घिर जाता है. फिल्म के ट्रेलर में कमल हासन और सिलंबरासन के किरदारों के बीच तीखी टक्कर को फैन्स ने खूब पसंद किया.

किस ओटीटी पर आएगी ठग लाइफ?

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 149 करोड़ रुपये में डिजिटल अधिकार हासिल किए, और फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में स्ट्रीम होगी. अब आठ हफ्ते की इस सीमा के बाद 31 जुलाई या 7 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी. इस तरह एक कोशिश की जा रही है कि दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा जा सके. लेकिन निर्माताओं को समझना होगा कि अगर फिल्म की कहानी जोरदार होगी तो दर्शक आएंगे ही आएंगे, वर्ना कितनी भी जुगत लगा लो कोई फायदा नहीं.

Featured Video Of The Day
Kolkata: Film 'Bengal Files' के Trailer Launch में हुआ हंगामा, रोकना पड़ा लॉन्च | Breaking News
Topics mentioned in this article