Thug Life: 5 जून, 2025 लिखकर रख लीजिए ये तारीख, एक एक्शन फिल्म में नजर आएंगे तीन फिल्म इंडस्ट्री के स्टार

Thug Life: कमल हासन और मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग लाइफ एक सिनेमाई तमाशा बनने जा रही है, जिसमें कई इंडस्ट्री के पावरहाउस कलाकार एक साथ नजर आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Thug Life: कमल हासन की ठग लाइफ की ये जानकारी कर देगी हैरान
नई दिल्ली:

कमल हासन और मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ठग लाइफ (Thug Life) एक सिनेमाई तमाशा बनने जा रही है, जिसमें कई इंडस्ट्री के पावरहाउस कलाकार एक साथ नज़र आएंगे. दिग्गज नायकन के बाद यह दोनों सितारों के बीच दूसरी बार सहयोग करने का मौका है. मणिरत्नम के निर्देशन, ए.आर. रहमान के दिल को छू लेने वाले संगीत और कमल हासन की बेजोड़ मौजूदगी के साथ, यह फिल्म एक शानदार एक्शन एंटरटेनर होने की उम्मीद है. ठग लाइफ में मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के कलाकार नजर आएंगे, जो इसे भारतीय सिनेमा की सबसे महत्वाकांक्षी मल्टी-स्टारर फिल्मों में से एक बनाता है. 

हाल ही में फिक्की के एक कार्यक्रम के दौरान, कमल हासन ने ठग लाइफ को लेकर कहा, 'यह एक मल्टी-स्टारर फिल्म है, और फिल्म के कुछ कलाकार भविष्य में स्टार बनने जा रहे हैं. अगर हम उन्हें शामिल करते हैं, तो यह वास्तव में एक मल्टी-स्टारर फिल्म बन जाती है. यह ऐसी फिल्म है जिसे मणि बनाना चाहते थे और मैं भी ऐसा करना चाहता था, इसलिए हम इसे बना रहे हैं. कहानी में कई किरदार हैं, जिन्हें मलयालम, हिंदी और तेलुगु सिनेमा के असाधारण प्रतिभाशाली अभिनेताओं ने निभाया है. हमारे पास हर तरह की बेहतरीन प्रतिभा है और उनमें से हर कोई अपने दम पर फिल्म को संभालने में सक्षम है.'

Advertisement

कमल हासन, मणि रत्नम, आर. महेंद्रन और शिव अनंत द्वारा निर्मित, ठग लाइफ में कमल हासन, सिलंबरासन टीआर, त्रिशा, नासर, अभिरामी, जोजू जॉर्ज, अशोक सेलवन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर, अली फजल, वैयापुरी और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं. मणि रत्नम के निर्देशन और ए.आर. रहमान के संगीत के साथ, यह फिल्म 5 जून, 2025 को दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Land For Job Case में Lalu Yadav और उनके परिवार को भेजा समन | Tej Pratap Yadav | ED
Topics mentioned in this article