‘ठग लाइफ’ पर बढ़ा बवाल, कमल हासन की कंपनी पहुंची कोर्ट

‘ठग लाइफ’ एक बड़ी एक्शन फिल्म है, जिसमें कमल हासन के साथ नजर आएंगे. इनके साथ सिल्वेस्टर स्टैलोन (स्पेशल अपीयरेंस में), त्रिशा कृष्णन, जयम रवि, गुलशन ग्रोवर, प्रिया आनंद, अर्जुन सरजा नजर आने वाले हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ठग लाइफ पर विवाद!
नई दिल्ली:

कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ' को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि उनकी कंपनी राजकमल फिल्म इंटरनेशनल को कर्नाटक हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. कंपनी ने कोर्ट में जनहित याचिका (PIL) दायर की है और साफ कहा है कि सरकार, पुलिस और फिल्म संगठनों को फिल्म की रिलीज में रुकावट डालने से रोका जाए. याचिका में कमल हासन की कंपनी ने कहा है कि लोग बिना फिल्म देखे विरोध कर रहे हैं, जो गलत है. फिल्म में ऐसा कुछ नहीं है जिससे किसी भाषा या समुदाय का अपमान हो. धमकियों और विरोध की वजह से अगर फिल्म रोकी गई, तो ये अभिव्यक्ति और कारोबार की आजादी पर हमला होगा. कोर्ट पुलिस और प्रशासन को आदेश दे कि फिल्म की रिलीज शांति से हो.

विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

हाल ही में एक कार्यक्रम में कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसे लेकर विवाद खड़ा हो गया. लोगों को लगा कि उन्होंने कन्नड़ का अपमान किया है. तभी से सोशल मीडिया पर विरोध शुरू हुआ और कर्नाटक में फिल्म को बैन करने की मांग उठने लगी.

KFFC और शिवा राजकुमार की क्या राय है?

कर्नाटक फिल्म चेंबर ऑफ कॉमर्स (KFFC) के अध्यक्ष एम. नरसिम्हालु ने कहा है कि “जब तक कमल हासन माफी नहीं मांगते, फिल्म को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने देंगे.” वहीं एक्टर शिवा राजकुमार, जो उस इवेंट में कमल हासन के साथ मौजूद थे, ने कहा, “मुझे उनकी भाषा समझ नहीं आई और मैं उनके बयान से सहमत नहीं हूं.”


फिल्म में कौन-कौन है और कितनी भाषाओं में आ रही है?

‘ठग लाइफ' एक बड़ी एक्शन फिल्म है, जिसमें कमल हासन के साथ नजर आएंगे. इनके साथ सिल्वेस्टर स्टैलोन (स्पेशल अपीयरेंस में), त्रिशा कृष्णन, जयम रवि, गुलशन ग्रोवर, प्रिया आनंद, अर्जुन सरजा नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन कमल हासन और मणिरत्नम ने मिलकर किया है और म्यूजिक दिया है ए.आर.रहमान ने.

फिल्म 5 जून को रिलीज़ हो रही है और ये तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम इन 5 भाषाओं में एक साथ आएगी. अब देखना ये होगा कि कोर्ट क्या फैसला देता है और कर्नाटक में फिल्म को दर्शकों तक पहुंचने का मौका मिलता है या नहीं.
 

Featured Video Of The Day
Surya Grahan 2025: सूर्यग्रहण का असर, ज्योतिष Vs विज्ञान | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail