Thug Life Box Office Collection Day 2: कमल हासन की ठग लाइफ पर विवादों से नहीं कोई फर्क, हाउसफुल 5 के शोर में वसूले इतने करोड़

Thug Life Box Office Collection Day 2: पिछले दिनों खूब विवादों में रही कमल हासन की ठग लाइफ की दो दिनों में अच्छी कमाई हो गई है. जबकि हाउसफुल 5 के पहले दिन के कलेक्शन में भी फिल्म ने अच्छा कलेक्शन हासिल किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ठग लाइफ और हाउसफुल 5 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
नई दिल्ली:

Thug Life Box Office Collection Day 2: 6 जून को सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म हाउसफुल 5 रिलीज हुई है, जिसे क्रिटिक्स और इंटरनेट यूजर्स से मिक्स रिव्यू मिल रहा है. वहीं हाउसफुल 5 का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (housefull 5 box office collection Day 1) भी 23 करोड़ रहा है. हालांकि कमल हासन की ठग लाइफ की कमाई पर हाउसफुल 5 का कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है. जहां फिल्म ने वर्ल्डवाइड 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है तो वहीं भारत में फिल्म की कमाई 20 करोड़ से ज्यादा की हो गई है. जबकि हाल ही में फिल्म को लेकर काफी विवाद देखने को मिला था और कमल हासन की फिल्मों को बैन कर दिया गया था. 

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, पहले दिन ठग लाइफ ने 15.5 करोड़ की कमाई हासिल की थी, जिसमें तमिल में 13.35 करोड़, हिंदी में 65 लाख और तेलुगू में 1.5 करोड़ की कमाई फिल्म ने की थी. जबकि दूसरे दिन यह आंकड़ा 7.50 करोड़ रहा है. हालांकि हाउसफुल 5 के रिलीज होने के बाद देखना होगा कि फिल्म पहले वीकेंड कितनी कमाई वसूलती है. 

गौरतलब है कि 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई ठग लाइफ को कर्नाटक में कमल हासन के बयान के चलते रिलीज नहीं होने दिया गया है. हिंदू अखबार की एक रिपोर्ट के अनुसार, कर्नाटक में फिल्म की रिलीज रुकने के कारण 'ठग लाइफ' को 40 करोड़ रुपये तक का भारी नुकसान हुआ है. निर्माता और वितरक जी. धनंजय ने बताया कि कर्नाटक में रिलीज न होने से फिल्म को 35-40 करोड़ रुपये के ग्रॉस कलेक्शन और निर्माताओं को 12-15 करोड़ रुपये के शेयर का नुकसान हो सकता है. हालांकि देश के कई राज्यों में 'ठग लाइफ' अच्छी कमाई कर रही है.
 

Featured Video Of The Day
France ने माना Palestine को देश, Israel-America अकेले पड़े! | World Shocked by Macron's Move at UN