टूरिस्ट बस में खुलेआम दिखाई जा रही थी सिनेमाघरों मे चल रही फिल्म, 10 दिन में इसने कमाए हैं 160 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक फिल्म खूब कमाई कर रही है. इसे रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं और इसने 160 करोड़ रुपये का कलेक्श कर लिया है और कमाई का सिलसिला थम नहीं रहा है. लेकिन टूरिस्ट बस में दिखाई जा रही थी इसकी पाइरेटड कॉपी?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
टूरिस्ट बस में दिखाई जा रही थी इस लेटेस्ट फिल्म की पाइरेटेड कॉपी
नई दिल्ली:

एक फिल्म अभी बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है. इसके कॉन्टेंट की जमकर तारीफ भी हो रही है. लेकिन इस फिल्म की टीम की मेहनत पर उस समय पानी फिर जाता है जब पता चलता है कि इस फिल्म की पायरेटेड कॉपी को एक टूरिस्ट बस में मुफ्त में दिखाया जा रहा है. हम बात कर रहे हैं मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल और शोभना की ताजा ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘थुडरुम' की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक पर्यटक बस में इस फिल्म की पायरेटेड कॉपी चलाए जाने का मामला सामने आया है, जिसके बाद फिल्म के निर्माता एम रंजीत ने कड़ा रुख अपनाने का फैसला किया है. 

ऑनमनोरमा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना केरल में एक पर्यटक बस में हुई, जहां यात्रियों के मनोरंजन के लिए थुडरूम की पायरेटेड कॉपी दिखाई जा रही थी. बस में मौजूद कुछ यात्रियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी, जिसके बाद मामला तूल पकड़ गया. फिल्म की रिलीज के बाद से ही इसे खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन इस पाइरेसी की मार फिल्म पर पड़ सकती है. 

थुडरूम की बात करें तो फिल्म अभी तक बॉक्स ऑफिस 150 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. इससे पहले मोहनलाल की एल2 एम्पुरान ने भी दर्शकों का खूब दिल जीता था और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. ये मोहनलाल के करियर की 360वीं फिल्म है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi से लेकर रक्षा मंत्री की सामरिक तैयारियों से कैसे पाकिस्तान की नींद हराम? | Khabron Ki Khabar