फिल्म इंडस्ट्री के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर सतीश कौशिक यारों के यार थे. यही वजह है कि आज उनके आकस्मिक निधन पर उनके दोस्तों का दिल भी डूब गया है. उनके पक्के दोस्त अनुपम खेर ने ही सबसे पहले उनके निधन की खबर दी. इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनुपम खेर ने ये भी लिखा कि, 'जिंदगी तुम्हारे बिना अब पहले जैसी कभी नहीं रहेगी सतीश कौशिक.' दोनों की दोस्ती कॉलेज के जमाने से चली आ रही थी. दोनों कई बार साथ भी काम कर चुके हैं. ऑनस्क्रीन या ऑफस्क्रीन दोनों की जोड़ी बेमिसाल रही है. अब सतीश कौशिक के निधन के बाद दोनों की दोस्ती का एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है. जिसे देखकर दोनों के रिश्ते की गहराई को समझा जा सकता है.
अनुपम खेर और सतीश कौशिक जितने अच्छे दोस्त हैं, दोनों उतने ही मजाकिया और उतने ही अच्छे एंटरटेनर भी हैं. अब ये साथ हमेशा हमेशा के लिए छूट चुका है. ऐसे समय में दोनों की दोस्ती का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पिछले साल अनुपम खेर ने ही अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया था. जिसमें दोनों दोस्तो का मजाकिया अंदाज दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में अनुपम खेर सतीश कौशिक को हेड मसाज दे रहे हैं. बीच बीच दोनों की मस्ती भरी बातचीत भी सुनाई दे रही है.
इस वीडियो को फिल्म 'कागज टू' की शूटिंग के दौरान बनाया गया था, जिसे शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा था कि सतीश कौशिक को मसाज देने से खुद को रोक नहीं पाया. सतीश कौशिक को मसाज देते हुए अनुपम खेर कहते हैं कि प्रोड्यूसर को खुश करने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता. इसके बाद सवाल भी करते हैं कि मजा आ रहा है न सर. बीच मसाज में अनुपम खेर सतीश कौशिक का कान भी खींच देते हैं. जिस पर सतीश कौशिक मजाकिया अंदाज में कहते हैं कि मेरा कान मत तोड़ देना. मसाज पूरी होने के बाद सतीश कौशिक एक बार फिर कहते हैं कि अनुपम तुम तो कमाल के मसाजर हो.