कपिल देव को फुटबॉल में यूं छकाते नजर आए शाहरुख खान, यादों के झरोखों में पहुंचा देगी यह फोटो

खेलों और सिनेमा की जबरदस्त दोस्ती रही है. फिर अगर बात क्रिकेट की आए तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में फिल्मी करियर भी बनाया है. शाहरुख खान और कपिल देव की यह थ्रोबैक फोटो आपको पुरानी यादों में ले जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कपिल देव और शाहरुख खान की पुरानी फोटो
नई दिल्ली:

खेलों और सिनेमा की जबरदस्त दोस्ती रही है. फिर अगर बात क्रिकेट की आए तो कई खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने बॉलीवुड में फिल्मी करियर भी बनाया है. यही नहीं, कई सितारों की जिंदगी पर तो फिल्में भी बनी हैं. 1983 में अपनी कप्तानी में क्रिकेट का विश्व कप भारत को जितवाने वाले कपिल देव का आज जन्मदिन है. कपिल देव आज 64 साल के हो गए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक फोटो भी सामने आई है, जिसमें वह बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं.;

ट्विटर एकाउंट फिल्म हिस्ट्री पिक्स ने इस फोटो को शेयर किया है इसमें कपिल देव और शाहरुख खान का फुटबॉल का कड़ा मुकाबला होता दिख रहा है और ऐसा लग रहा है कि शाहरुख खान कपिल देव को छकाने में कामयाब भी हुए हैं. वहीं इस फोटो में बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान को भी देखा जा सकता है. इस तरह यह शानदार फोटो फिल्म और क्रिकेट प्रेमियों को अतीत के झरोखे में ले जाती है. इस फोटो पर फैन्स के मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. कपिल देव का पूरा नाम कपिल देव रामलाल निखंज है. उनका जन्म छह जनवरी, 1959 को चंडीगढ़ में हुआ. कपिल देव की शादी 1980 में रोमी देव से हुई थी. हाल ही में आई फिल्म 83 में रणवीर सिंह ने कपिल देव का रोल निभाया था जबकि दीपिका पादुकोण रोमी देव बनी थीं.

Featured Video Of The Day
PM Modi-Putin Meeting पर US की नजरें, डिफेंस एक्सपर्ट ने बता दी भीतर की बात | India Russia | Putin