बॉलीवुड ही नहीं साउथ सिनेमा को भी लग रहे झटके, आठ महीने में इन बाप-बेटे की तिकड़ी की बैक टू बैक फ्लॉप हुईं तीन फिल्में

कमजोर फिल्म सफलता की कतई गारंटी नहीं है. बॉलीवुड में यह बात साबित होने के बाद साउथ सिनेमा में भी देखने को मिल रही है. इस बाप-बेटों की तिकड़ी इसकी मिसाल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
साउथ की इन बाप बेटों की तिकड़ी की फ्लॉप हो चुकी हैं तीन फिल्में
नई दिल्ली:

साउथ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हो रही हैं. फिर वह चाहे हॉरर फिल्म विरुपक्ष हो या दसरा या फिर 2018. मजबूत कंटेंट के दम पर यह फिल्में दर्शकों का दिल जीत रही हैं. लेकिन कमजोर फिल्मों को साउथ सिनेमा में भी नकारा जा रहा है. जिसकी मिसाल तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार बाप-बेटों की यह तिकड़ी है. हम बात कर रहे हैं नागार्जुन और उनके बेटे अखिल अक्किनेनी और नागा चैतन्या की. इन तीनों की जो भी आखिरी फिल्में रिलीज हुई हैं, वह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पस्त रही हैं. यही नहीं, अखिल अक्किनेनी ने तो फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी लिखी थी. 

नागार्जुन की फ्लॉप हुई 'द घोस्ट'

नागार्जुन की आखिरी रिलीज फिल्म द घोस्ट है. प्रवीण सत्तारू निर्देशित इस फिल्म में नागार्जुन के साथ सोनल चौहान नजर आई थीं. एक्शन फिल्म थी, लेकिन दर्शकों ने फिल्म को नकार दिया. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हुआ था और यह नागार्जुन जैसे सुपरहिट स्टार के लिए यह एक बड़ा झटका था. फिल्म अक्तूबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. 

अखिल अक्किनेनी की 'एजेंट' भी बुरी तरह पिटी

अखिल अक्किनेनी की 'एजेंट' 28 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म एक स्पाई थ्रिलर थी. अखिल के फैन्स को इसका बेसब्री से इंतजार था. लगभग 65 करोड़ रुपये का बजट बताया जा रहा था. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई. सिर्फ 13 करोड़ रुपये ही कमा सकी. फिल्म को सुरेंद्र रेड्डी ने डायरेक्ट किया था. लेकिन अखिल के लिए फिल्म बहुत बड़ा झटका साबित हुई. 

Advertisement

नागा चैतन्या की 'कस्टडी' का भी बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र

नागा चैतन्या की 'कस्टडी' 12 मई को रिलीज हुई. लेकिन फिल्म के मिक्स रिव्यू मिले. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई करिश्मा नहीं कर सकी. बता दें कि इससे पहले नागा चैतन्या ने 'लाल सिंह चड्ढा' के जरिये बॉलीवुड में कदम रखा था, लेकिन उनकी यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India US Trade War: Donald Trump के Tariffs पर PM Modi के बयान का मतलब समझिए | Khabron Ki Khabar