अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ के बाद ‘फैंस’ से धमकी भरे आए कॉल, जानें क्या है मामला

पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के घर पर तोड़फोड़ करने के आरोप में उस्मानिया विश्वविद्यालय-संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के गिरफ्तार किए गए तीन सदस्यों ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अल्लू अर्जुन के फैंस ने उन्हें दी धमकी!
नई दिल्ली:

तेलुगु फिल्मों के मशूहर एक्टर अल्लू अर्जुन के आवास पर तोड़फोड़ करने के आरोप में उस्मानिया विश्वविद्यालय-संयुक्त कार्रवाई समिति (ओयू-जेएसी) के गिरफ्तार किए गए तीन सदस्यों ने रविवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि एक्टर के ‘‘फैन'' उन्हें फोन कर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं. एक्टर के आवास पर 22 दिसंबर की शाम को छह लोगों ने कथित तौर पर हमला कर फूलों के गमलों को क्षतिग्रस्त कर दिया था और टमाटर फेंके थे. वे फिल्म ‘पुष्पा-2' के प्रदर्शन के दौरान भगदड़ मचने की घटना में जान गंवाने वाली महिला के लिए न्याय की मांग कर रहे थे.

ओयू-जेएसी के विभिन्न पदों पर बैठे तीन पदाधिकारियों समेत छह लोगों और कुछ अन्य के खिलाफ तोड़फोड़ का मामला दर्ज किया गया है. छह लोगों को गिरफ्तार किया गया और बाद में स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी. घटना के बाद पुलिस ने अभिनेता के आवास पर सुरक्षा भी बढ़ा दी थी.

ओयू-जेएसी के तीन सदस्यों ने उस्मानिया विश्वविद्यालय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने आरोप लगाया गया है कि अल्लू अर्जुन के ‘‘फैन'' उन्हें फोन कर धमकी दे रहे हैं कि एक्टर के परिसर में प्रवेश करने पर उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने इसकी जांच करने और मामला दर्ज करने की मांग की है. पुलिस के एक अधिकारी ने धमकी भरे फोन आने की शिकायत मिली है और इसकी पुष्टि की जा रही है.

बता दें अल्लू अर्जुन संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को नामपल्ली कोर्ट में वर्चुअली पेश हुए. उनकी अंतरिम जमानत बरकरार रहेगी. वहीं, रिमांड पर सुनवाई अब 10 जनवरी को की जाएगी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अल्लू अर्जुन अदालत में वर्चुअल मोड में पेश हुए. अल्लू अर्जुन को 13 दिसंबर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अल्लू अर्जुन को 4 दिसंबर को संध्या थिएटर में ‘पुष्पा 2: द रूल' के प्रीमियर शो के दौरान हुई भगदड़ के सिलसिले में दर्ज मामले में 13 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | UGC Act 2026: एक फैसला आया और झूम उठे सवर्ण! | Supreme Court on UGC