फाइटर को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देगी साउथ की ये हॉरर कॉमेडी फिल्म, जेलर के एक्टर की कॉमेडी देख लोटपोट हुए फैंस

Thookudurai Trailer: 25 जनवरी को फाइटर फिल्म को टक्कर देने साउथ की थोकुदुरई रिलीज हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Thookudurai Trailer: थोकुदुरई का ट्रेलर सोशल मीडिया पर छाया
नई दिल्ली:

Thookudurai Trailer: 25 जनवरी को ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. लेकिन साउथ की एक और फिल्म है, जो रिलीज होने वाली है, जिसमें जेलर के एक्टर योगी बाबू नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं फैंस हंस हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. 

फिल्म का नाम थोकुदुरई है, जिसमें योगीबाबू, इनेया, मोट्टा राजेंद्ररन अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. 25 जनवरी को फाइटर को टक्कर देने जा रही यह तमिल फिल्म कॉमेडी थ्रिलर है, जिसका ट्रेलर देखने के बाद फैंस ने रिएक्शशन दिया है. एक यूजर ने लिखा, योगी बाबू सिंपल एक्टिंग नहीं कर रहे हैं. वह कैरेक्टर को जी रहे हैं. रोंगटे खड़े कर दिए. दूसरे यूजर ने लिखा, ऐसा लग रहा है ब्लॉकबस्टर कुकिंग हो रही है. तीसरे यूजर ने लिखा, योगी और राजेंद्रन का कॉम्बो कॉमेडी लेवल.

Advertisement

बता दें, योगी बाबू को जवान, जेलर और अयलान जैसी फिल्मों के लिए फैंस का प्यार मिला है. इसके अलावा वह मंडेला, लकी मैन और मावीरान में नजर आ चुके हैं. वहीं एक्टर राजेंद्रन थेरी, डीडी रिटर्न्स और नान कादुवल जैसी फिल्मों से फेमस हुए हैं. गौरतलब है कि इन दोनों फिल्मों के अलावा मलैकोट्टई वालीबान भी 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है. अब देखना होगा कि इन फिल्मों में से कौन फैंस के बीच में जीत किसकी होती है. यह देखना दिलचस्प होगा.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor BREAKING: Indian Army ने तबाह किए Pakistan के कई Launch Pad | Air Strike | POK
Topics mentioned in this article