गांधी परिवार के साथ दिख रही इस महिला ने कराई थी सोनिया और राजीव की शादी, बेटा है सुपरस्टार, पहचाना ?

गांधी परिवार के साथ फोटो में दिख रही यह खूबसूरत महिला इंदिरा गांधी की खास सहेली थीं. इंदिरा गांधी के परिवार के बेहद करीब थीं और पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ इंदिरा गांधी इनसे जरूर सलाह लेती थीं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस महिला को आपने पहचाना ?
नई दिल्ली:

गांधी परिवार (Gandhi Family)  के साथ फोटो में दिख रही यह खूबसूरत महिला इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की खास सहेली थीं. इंदिरा गांधी के परिवार के बेहद करीब थीं और पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ इंदिरा गांधी इनसे जरूर सलाह लेती थीं. गांधी-नेहरू परिवार (Gandhi Nehru Family) से इनकी दोस्ती दशकों पुरानी थी. कहा जाता है कि इलाहाबाद के ‘आनंद भवन' से दोनों परिवार के बीच दोस्ती का रिश्ता बना. बाद में दोनों परिवार दिल्ली रहे और दोनों की दोस्ती और परवान चढ़ी.

 राजीव गांधी और सोनिया की शादी तेजी बच्चन ने कराई 

कहा जाता है कि इंदिरा गांधी के बेटे राजीव गांधी और सोनिया की शादी में भी इनका बड़ा रोल था. दरअसल सोनिया-राजीव की शादी के दौरान इन्हीं के पास रह रही थीं. इंदिरा गांधी ने सोनिया को 2-3 महीने इनके  साथ रहने दिया, ताकि वह भारतीय कल्चर को समझ सकें. महिला काफी पढ़ी लिखी और एक जाने माने कवि की पत्नी थीं. यही नहीं इनके बेटे ने बॉलीवुड पर लंबे समय तक राज किया. 

हम बात कर रहे हैं तेजी बच्चन की. फोटो में ग्रीन साड़ी में दिख रही महिला तेजी बच्चन हैं. यह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन हैं. वहीं हिंदी के मशहूर कवि हरिवंश राय बच्चन की पत्नी थीं. तेजी बच्चन को एक समाज सेविका और मनोविज्ञान के प्रोफेसर के तौर पर भी जाना जाता है. 12 अगस्त 1914 में जन्मीं तेजी बच्चन 2007 में 93 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा.

तेजी बच्चन का असली नाम तेजवंत कौर सूरी था. उनका जन्म ब्रिटिश भारत के पंजाब में हुआ था. तेजी बच्चन बचपन से पढ़ाई में तेज थीं और साहित्य में उनकी रुचि थी. उन्होंने मनोविज्ञान की शिक्षा हासिल की और बाद में खूब चंद डिग्री कॉलेज, लाहौर में मनोविज्ञान पढ़ाना शुरू किया. जब तेजी बच्चन लाहौर के डिग्री कॉलेज में पढ़ाती थीं, तब उनकी मुलाकात इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अंग्रेजी पढ़ाने वाले प्रोफेसर हरिवंश राय बच्चन से हुई. बाद में साल 1941 में दोनों ने इलाहाबाद में शादी कर ली. दोनों के दो बेटे हुए, अमिताभ और अजिताभ. अमिताभ एक्टर हैं तो अजिताभ बच्चन बिजनेसमैन हैं. 

पत्रकार रशीद किदवई अपनी किताब नेता अभिनेता: बॉलीवुड स्टार पावर इन इंडियन पॉलिटिक्स' में लिखते हैं कि राजीव और संजय गांधी जब दून स्कूल से छुट्टियों में दिल्ली लौटते तो बंटी (अजिताभ बच्चन) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) उनके साथ तीन मूर्ति भवन के लॉन में खेला करते थे.

Advertisement

बता दें कि तेजी बच्चन और इंदिरा गांधी की दोस्ती के कारण दोनों परिवार बेहद करीब था और अमिताभ और राजीव गांधी में भी अच्छी दोस्ती थी. राजीव गांधी की शादी की सारी रस्मों में तेजी ने साथ निभाया.
 

Featured Video Of The Day
Bareilly Violence Row: बरेली में योगी के एक्शन पर सियासत! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon