बुर्ज खलीफा पर फिल्म 83 की झलक देखने के बाद यूं था रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का रिएक्शन

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्म 83 को लेकर इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों ही सितारे फिल्म के प्रोमोशन में जुटे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बुर्ज खलीफा पर फिल्म 83 की झलक
नई दिल्ली:

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अपनी फिल्म 83 को लेकर इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. दोनों ही सितारे फिल्म के प्रोमोशन में जुटे हुए हैं. वहीं हाल ही में दोनों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों बुर्ज खलीफा के पास नजर आए, इतना ही नहीं इस मौके पर बुर्ज खलीफा पर फिल्म 83 की झलक दिखाई गई. फिल्म की झलक देखते ही दोनों की सितारे काफी एक्साइटेड हो जाते हैं.

बुर्ज खलीफा पर दिखा 83 का मोंटाज
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस कोलाज में देखा जा सकता है कि बुर्ज खलीफा पर फिल्म '83' का मोंटाज दिखाया जा रहा है. इस मोमेंट को देखते हुए रणवीर सिंह और दीपिका काफी खुश नजर आते हैं. वहीं चिल्लाते हुए रणवीर कहते हैं 'क्या बात है' इस पोस्ट पर दोनों की जमकर तारीफें मिल रही हैं. फैंस इस फिल्म के रिलीज का अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, खासतौर पर क्रिकेट लवर्स. 

कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे रणवीर 
आपको बता दें कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म '83' 1983 के विश्व कप में भारत की विजय गाथा के ऊपर आधारित है. यह फिल्म 24  दिसंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव (Kapil Dev) और दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी की भूमिका में नजर आएंगी. इनके अलावा, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, साहिल खट्टर जैसे अन्य कलाकार भी अहम किरदार में नजर आएंगे. 

Featured Video Of The Day
जवानों ने रोका Bijapur कांड-2, विस्फोट से पहले ही 50 KG का IED Bomb ऐसे किया डिफ्यूज
Topics mentioned in this article