इरफान खान की एक बात से नाराज हो गए थे ये दिग्गज डायरेक्टर, तीन साल तक नहीं उठाया फोन, फिर...

कॉमेडी से लेकर संजीदा और रियललिस्टिक मूवीज तक उनका कोई तोड़ नहीं था. अपने करियर के दौरान इरफान खान को कुछ लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा जिसमें से एक बिग बी और दूसरे दिग्गज कलाकार विशाल भारद्वाज थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बिग बी को भी आया था इरफान खान पर गुस्सा
नई दिल्ली:

इरफान खान जैसे उम्दा एकटर्स बरसों बरस में एक बार फिल्मी पर्दे पर नजर आते है जिनकी आवाज से पहले आंखें बोलती हैं और जब आवाज सुनाई देती है तो दिल तक उतर जाती है. इरफान खान ऐसे ही एक्टर थे जो अपने अंदाज से अविश्वसनीय से लगने वाले किरदारों को भी लोगों का फेवरेट बना देते थे. अलहदा लुक्स के बावजूद वो दीपिका पादुकोण से लेकर दूसरी हीरोइन्स के साथ परफेक्ट पेयर नजर आते थे. कॉमेडी से लेकर संजीदा और रियललिस्टिक मूवीज तक उनका कोई तोड़ नहीं था. अपने करियर के दौरान इरफान खान को कुछ लोगों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ा जिसमें से एक बिग बी और दूसरे दिग्गज कलाकार विशाल भारद्वाज थे.

बिग बी हुए नाराज

अमिताभ बच्चन और इरफान खान एक साथ पीकू में नजर आए. अमिताभ बच्चन की आदत है कि वो स्क्रिप्ट के अनुसार और डायरेक्टर के निर्देश के अनुसार खुद को तैयार करना शुरू कर देते हैं. लेकिन इरफान खान अपनी सोच के अनुसार स्क्रिप्ट को और बेहतर बनाने के सुझाव देते और बदलाव करवा देते. अचानक हुए बदलावों की वजह से बिग बी उनसे नाराज हो गए फिर उन्होंने बिग बी को कंविंस किया कि ये बदलाव वो अपने रोल को बेहतर बनाने के लिए नहीं बल्कि पूरे सीन को बेहतर बनाने के लिए करते हैं. इस एहसास के बाद अमिताभ बच्चन और उनके बीच से ताल्लुकात भी बेहतर हो गए. इस किस्से का जिक्र खुद इरफान खान की पत्नी कर चुकी हैं.

Advertisement

तीन साल नहीं की बात

सिर्फ बिग बी ही नहीं इरफान खान से डायरेक्टर विशाल भारद्वाज भी नाराज हो चुके हैं. पूरे तीन साल विशाल भारद्वाज ने उनसे बात नहीं की थी. इसकी वजह थी इरफान खान का फिल्म इश्कियां करने से इंकार करना. विशाल भारद्वाज के मुताबिक वो इस फिल्म में इरफान खान को लेना चाहते थे. लेकिन इरफान खान के पास डेट्स नहीं थी. हालांकि बाद में फिल्म सात खून माफ के एक रोल के लिए उन्हें इरफान खान से बेहतर कोई नहीं लगा. तब उन्होंने इरफान खान से बात की और वो बिना नरेशन सुने ही फिल्म के लिए तैयार हो गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
MSP Guarantee In Haryana: हरियाणा में 24 फसलों पर MSP गारंटी, चुनाव से पहले सरकार का बड़ा ऐलान
Topics mentioned in this article